• Skip to main content
  • Skip to secondary menu
  • Skip to primary sidebar
  • Skip to footer

Writing Tips Oasis

  • Guides
  • प्रकाशन और विपणन
  • लेखन युक्तियाँ
  • Marketing

आपको एक सफल प्रकाशित लेखक बनने से रोकते हुए 5 झूठ

By Georgina Roy

आपको एक सफल प्रकाशित लेखक बनने से रोकते हुए 5 झूठ

लेखक बनना कोई सरल कार्य न हीं है। ऐसे दिन भी होते हैं जब लगता है कि उस खाली पन्ने पर एक भी शब्द नहीं लिखा जा सकता, और जितनी अधिक समय तक यह भावना रहती है यह और भी खराब होता जाता है। यह लेखक का अवरोध नहीं है (writer’s block) क्योंकि लेखक का अवरोध अन्य कई कारणों से हो सकता है जिनका उल्लेख हमने नीचे नहीं किया है। नहीं, नीचे हमने झूठ पर ध्यान केंद्रित किया है, वह सफेद झूठ जिसे लोगों ने आपसे बोला है और आप अपने आप से वर्षों से बोलते आ रहे हैं। यह झूठ आपको वह सर्वोत्तम लेखक बनने से रोक सकते हैं जो आप बन सकते थे। यह अत्यंत दुर्बलकारी हो सकते हैं, क्योंकि उनमें केवल आपके लेखन को प्रभावित करने की क्षमता ही नहीं है, बल्कि वे आपकी संवेदनशीलता को भी बदल सकते हैं, उस उपाय को प्रभावित कर सकते हैं जिनसे आप स्वयं को और अपनी लिखित कृतियों को देखते हैं, और इसलिए उनका आपकी लिखित कृतियों पर बहुत बड़ा प्रभाव पड़ता है।

1. लेखक जन्म से होते हैं

यह एक सुनिश्चित झूठ है, एक मिथक है जो बार बार असत्य सिद्ध हुआ है। आपको उन सफल लेखकों की संख्या पर आश्चर्य होगा, प्रकाशित लेखक जो मानते थे कि वे कभी भी सफल नहीं होंगे क्योंकि उन्हें यह सिखाया गया था, या विश्वास करने के लिए प्रेरित किया गया था कि लेखक जन्म से ही होते हैं। इसलिए हम इस मिथक को तोड़ दें: लेखक बनाए जाते हैं। यदि आपको लिखने से प्रेम है और कहानियाँ कहने की योग्यता है, तब आप स्वयं को लिखने में बेहतर बनने के लिए और कहानियाँ कहने के लिए प्रशिक्षित कर सकते हैं। आप स्वयं को उस प्रकार का लेखक बना सकते हैं जो आप बनना चाहते हैं। जो मिथक नहीं है वह यह है कि सफलता का पथ सर्वदा आसान नहीं होता, और आपको धैर्य तथा मोटी त्वचा की आवश्यकता होगी, परंतु पर्याप्त दृढ़निश्चयता के साथ, आप अपने लक्ष्य तक पहुँच सकते हैं।

2. आप कभी भी पर्याप्त अच्छे नहीं होंगे

साधारणतः यह झूठ किसी पहले से प्रकाशित लेखक को पसंद करने और यह विश्वास करने पर आता है कि आप कभी भी उसके समान नहीं लिख सकेंगे। वे जादू के समान गद्य गूँथते हैं, उनकी कहानियाँ मनोरंजक हैं, और जिन कथानकों की वे सृष्टि करते हैं, वे कसे हुए होते हैं। आप और भी विशेषण, और भी गुण जोड़ सकते हैं परंतु साधारण प्रभाव समान होगा – आप स्वयं अपनी कहानियों से कटा हुआ अनुभव करते हैं क्योंकि आप अनुभव करते हैं कि आप कभी भी पर्याप्त अच्छे नहीं होंगे। आप आरंभ करने से पहले ही हतोत्साहित हो जाते हैं। आप इससे संघर्ष कर सकते हैं, परंतु आप जो लिखते हैं वह पर्याप्त अच्छा नहीं लगता। यहाँ समस्या है कि उस तरह से सोचना आपके अपने काम के प्रति आपकी संवेदनशीलता बदल देता है, इसे नापसंद कराता है, घृणा भी कराता है, जहाँ आपको इससे प्रेम करना चाहिए। आपकी कृति आप से ही उत्पन्न हुई है, और आपको इसका प्रतिपालन करना चाहिए, रक्षा करनी चाहिए, और हमेशा इसे बेहतर बनाने का प्रयत्न करना चाहिए।

3. आप आवश्यता से अधिक अच्छे हैं

यह उपरोक्त झूठ का उलटा है। आप बेस्टसेलर्स की सूची देखते हैं और सोचते हैं, “मेरा काम इससे दस गुणा बढ़िया है।” परंतु क्या यह है? क्या किसी अन्य व्यक्ति से आपको अच्छी, वस्तुपरक प्रतिपुष्टि मिली है? यदि इसका उत्तर नहीं में है, तब आपको वापस धरती पर लौट आना चाहिए। लिखने के बारे में पुस्तकें पढ़ते हुए, शिल्प में विस्तृत शोध करते हुए अवधारणाओं, लिखने की प्रणालियों की खोज करते हुए तथा लिखने का अभ्यास करते हुए — अपनी कल्पना-कथा को बेहतर बनाने के लिए काम करने की आवश्यकता है। यदि उपरोक्त प्रश्न का उत्तर हाँ में है, तब इसका अर्थ यह नहीं है कि आप चोटी पर पहुँच गए हैं, आप कोई उपन्यास प्रकाशित करेंगे, यह तुरंत बेस्टसेलर हो जाएगा और आप उसी उपयोग किए गए फॉर्मुला से पुस्तक पर पुस्तक लिखना आरंभ कर देंगे। आपको हमेशा बेहतर होने का प्रयास करने की आवश्यकता है। यद्यपि आपकी कोई बेस्टसेलिंग प्रकाशित पुस्तक है, तब भी आपको लेखन शिल्प में शोध करने की – आजकल क्या चल रहा है, किसे रूढ़ोक्ति माना जाता है और नई लेखन प्रणालियों तथा अभ्यासों की खोज करने की आवश्यकता है।

4. यह केवल एक दुर्लभ स्वप्न है

सफल, प्रकाशित लेखक बनना प्रत्येक लेखक का स्वप्न है। तथापि, कुछ लेखक इसके लिए प्रयत्न करते हैं, वहीं दूसरे मानते हैं कि यह इतना अवास्तविक है कि उनके साथ कभी भी नहीं होगा। और वे सही हैं – जब तक वे यही विश्वास करते हैं, उनके साथ कभी भी नहीं होगा। संसार में उनके भौगोलिक ठिकाने, उनकी लेखन कुशलताएँ और अन्य कई कारणों से वे मानते कि वे किसी लेखक के रूप में अपनी जीविका कभी भी अर्जित नहीं कर सकेंगे। यहीं वे गलत हैं: आज के दिन, जब इंटरनेट लगभग प्रत्येक व्यक्ति की पहुँच के अंदर है, तब इसका कोई भी महत्व नहीं है कि आप दुनिया में कहाँ हैं। यदि आप अच्छा लिखते हैं, और पर्याप्त दृढ़निश्चयता के साथ आप वास्तव में एक प्रकाशित लेखक बनना चाहते हैं, तब आप इसे उपलब्ध करेंगे। यदि आप सोचने हैं कि आपकी लेखन कुशलताएँ पर्याप्त अच्छी नहीं हैं – तब उन पर काम कीजिए। अपनी लेखन कुशलताओं पर काम करने के लिए और बेहतर बनने के लिए जितना समय लगे उतना देना, समय नष्ट करना नहीं है।

5. आपको विपणन कुशलताओं की आवश्यकता नहीं है

हाँ आपको है। बाजार नित्य परिवर्तनशील है, और अमेजन जैसे ऑनलाइन प्रकाशन मंचों के साथ, आपको एक आला ढूँढ़ने और ऑनलाइन स्वयं-प्रकाशित होने का अवसर है। हो सकता है कि आप विश्वास करते हैं कि आपको विपणन कुशलताओं की आवश्यकता नहीं है, आखिरकार आप अपनी कृति प्रकाशन-गृहों, संपादकों तथा अभिकर्ताओं को सौंपेंगे और जीवन-परिवर्तनकारी स्वीकृति की प्रतीक्षा करेंगे। और पहली बार यह आपके साथ हो सकता है, हालांकि इसके संयोग दस लाख में एक है। तथापि संयोग आपके पक्ष में होंगे यदि आपने किसी लेखक के परिप्रेक्ष्य से बाजार का शोध करने के लिए समय लिया है, और निर्णय किया है कि आपकी पुस्तक को आज के प्रयोजनों तथा आवश्यकताओं के साथ अनुकूलित होने के लिए किस चीज की जरूरत है। स्मरण रखिए, अंत में यह सब पाठकों के लिए है। आप कोई ऐसी चीज लिखना चाहते हैं जिसका वे आनंद लेंगे, इसलिए, जिसका वे पहले ही आनंद ले रहे हैं उसे जान लेने में कोई भी क्षति नहीं है।

Image credit: Pixabay [author] [author_image timthumb=’on’]https://writingtipsoasis.com/wp-content/uploads/2014/12/photo.jpg[/author_image] [author_info]Georgina Roy wants to live in a world filled with magic. As an art student, she’s moonlighting as a writer and is content to fill notebooks and sketchbooks with magical creatures and amazing new worlds. When she is not at school, or scribbling away in a notebook, you can usually find her curled up, reading a good urban fantasy novel, or writing on her laptop, trying to create her own.
[/author_info] [/author]

Sign up to our FREE Novice to Novel email course

Join over 3000 writers and receive 1 lesson per week for 52 weeks to help you write your first novel in 1 year!

the big bang theory dvd
    We respect your privacy. Unsubscribe at any time.
    Built with ConvertKit

    Filed Under: Self Help

    Primary Sidebar

    The following banner contains an affiliate link. If you click it and purchase a book editing service from Ebook Launch, Writing Tips Oasis receive a small % of the sale.

    Footer

    Copyright © 2023 · Writing Tips Oasis -- Terms and Conditions -- Privacy Policy