कविता-उत्साहियों के लिए कविताओं की पुस्तक प्रकाशित किया जाना एक स्वप्न है। साधारणतः, कल्पना-साहित्य तथा गैर कल्पना-साहित्य पुस्तकों की तुलना में कविता की पुस्तकों का बाजार बड़ा नहीं होता। इसलिए किसी कविता की पुस्तक को प्रकाशित कराने के लिए कठिन कार्य तथा दृढ़ाग्रह की आवश्यकता है।
फिर भी, दृढ़ और चरणवार उपागम आपके लिए अपनी कविता प्रकाशित कराना आसान बना देगा। आपकी सहायता के लिए कविता प्रकाशित किए जाने के लिए यहाँ पाँच गुर दिए गए हैं।
1. अपनी कृति को परिमार्जित कीजिए और उत्तम बनाइए
इससे पहले कि आप कहीं भी अपनी कविता सौंपने का प्रयास करते हैं, इसे यथा-संभव सर्वोत्तम आकार में होना चाहिए। चूंकि कविता के बाजार में समाना अपेक्षाकृत अधिक कठिन है, सर्वोच्च गुणवत्ता का समर्पण भी, अन्य लेखन अभिरूपों की तुलना में अधिक महत्व रखता है।
महान गुणवत्ता वाली कविताओँ की रचना करने के लिए कवियों को बहुतेरे संसाधन उपलब्ध हैं। जितना भी आप कर सकते हैं अपनी कविताओं में सुधार करने के लिए प्रयास करें, और तब अन्य लेखकों तथा आलोचकों से अपने कविता की समालोचना करने के लिए कहें। किसी कविता ग्रुप या कविता लेखन-कक्षा के साथ युक्त होना आपकी कृति में सुधार लाने में सहायता कर सकता है, और इसे आगे भी सुधारने के लिए भी आपके लिए कुछ संपुष्टियाँ अर्जित कर सकता है।
2. प्रतियोगिताओं में प्रवेश लें
एकबार जब आप सुनिश्चित हो जाते हैं कि आपकी कृति लगभग संपूर्ण हो चुकी है जितना आप इसे कर सकते थे, तब इसे दूसरों के सामने लाए जाने की आवश्यकता है। इस पर निर्भर करते हुए कि आपका समर्पण कितना अच्छा है – कविता लेखन प्रतियोगिताओं में प्रवेश लेना अपनी पहली कुछ कविताओं को प्रकाशित कराने, नगदी अर्जित करने, संपुष्टियाँ प्राप्त करने या प्रचार पाने के लिए भी लिए सबसे बढ़िया उपाय हैं जितना संभव हो सके उतनी प्रतियोगिताओं में ढूँढ़ कर भाग लेने का प्रयास करें।
कई सम्मानित परंतु छोटी प्रतियोगिताएँ हैं, तथा निःशुल्क प्रवेश एवं भुगतान किए गए प्रवेश वाली प्रतियोगिताएँ हैं। इन्हें चलाने में संचालकों की सहायता करने के लिए साधारणतः प्रवेश शुल्कों की आवश्यकता पड़ती है। परंतु, प्रतियोगिता धोखाघड़ियों से सावधान रहें जो आपके प्रवेश शुल्कों का संग्रह करते हैं और तब अदृश्य हो जाते हैं। पहले-पहल, निःशुल्क एवं सुप्रतिष्ठित प्रतियोगिताओं से आरंभ करना सुरक्षित रहता है।
3. पत्रिकाओँ के लिए लिखिए
अधिकांश कविता-लेखक अपना प्रकाशन कैरियर अपनी व्यक्तिगत कविताओं को साहित्यिक पत्रिकाओँ या कविता पत्रिकाओं में समर्पित करते हुए करते हैं। कई लोकप्रिय पत्रिकाएँ उपलब्ध हैं जिनमें आप अपनी कृतियाँ समर्पित कर सकते हैं। इसकी जाँच करने के लिए आपका स्थानीय पुस्तकालय एक अच्छा स्थान हो सकता है। कम जानी-मानी पत्रिकाओं के साथ आरंभ करना एक अच्छी अवधारणा है, क्योंकि उनके द्वारा नए लेखकों की कृतियों को स्वीकार किए जाने की संभावना अधिक है, तथा वे अनापेक्षित समर्पणों के लिए भी उदार हैं।
आजकल कई छपी और ऑनलाइन पत्रिकाएँ हैं, इसलिए समय ले कर उनका अनुसंधान कीजिए, और उन पत्रिकाओं को चुनिए जो आपकी कृति और शैली के साथ मिलती-जुलती विषय-वस्तुओं का प्रकाशन करती हैं। कृपया इसे ध्यान में रखिए कि यद्यपि आप अपनी कविता प्रकाशित करा लेते हैं, प्रकाशित कृतियों के लिए आपको भुगतान नहीं भी किया जा सकता है। परंतु यह आपकी कविताओं को छपवाने और आपके प्रकाशित कार्यों के पार्श्वचित्र का निर्माण करने के कारण बहुमूल्य होगा।
4. पुस्तिकाएँ और फेरी-पुस्तिकाएँ लिखें
कई कवि अपनी कृतियों को पुस्तिकाएँ तथा फेरी-पुस्तिकाओँ में प्रकाशित किया जाना पसंद करते हैं, जो कविताओँ के लघु संग्रह हैं। प्रकाशकों के द्वारा अल्प-मूल्य निवेश किए जाने के कारण इन्हें प्रकाशित करना अधिक सरलतर होता है, और पुस्तिकाओं के प्रकाशक नए कवियों को लेने और प्रचार-प्रसार में सहायता करने के लिए तैयार हैं। कविता-पाठों, सोशल मीडिया तथा अन्य उपायों से विचारणीय ढंग से स्वयं प्रचार-प्रसार करना भी आपके लिए आवश्यक होगा।
कविता पुस्तिकाओं का स्वयं प्रकाशन भी आसान है, और कुछ कवि इनको अपने ही कंप्यूटर पर तैयार भी करते है और इसकी स्थानीय छपाई करवाते हैं।
5. किसी पुस्तक को प्रकाशित करना
जैसे पहले उल्लेख किया जा चुका है, किसी कविता की पुस्तक को प्रकाशित करना अन्य प्रकार की पुस्तकों के प्रकाशन से कहीं अधिक कठिन है, क्योंकि बड़े प्रकाशन-गृहों का कविता आवंटन छोटा होता है, और वे केवल अभिकारकों के द्वारा सुप्रतिष्ठित कवियों की कृतियों को स्वीकार करते हैं। छोटे प्रेस और यूनिवर्सिटी प्रेस शुरुआत करने के लिए अच्छे उपाय हैं, क्योंकि वे नए तथा अभिकारक-रहित कवियों के लिए अधिक उदार हैं। यद्यपि वे लाभप्रद नहीं होंगे, परंतु वे अन्य उपायों से नए लेखकों की सहायता करते हैं जैसे उपयोगी समीक्षा तथा प्रशिक्षण उपलब्ध करना।
फिर भी, यह अत्यंत महत्वपूर्ण है कि आप प्रकाशकों का समीप-गमन केवल तभी करें जब आपके पास कई कविताओं का बढ़िया संग्रह हो। आपके स्वीकार किए जाने के संयोग अधिक बेहतर होंगे यदि आपकी कविताएँ पहले ही पत्रिकाओं या पुस्तिकाओं प्रकाशित की जा चुकीं हैं, जिन्होंने अच्छी समीक्षा प्राप्त की हैं।
अंत में, ई-पुस्तक के रूप में अपने कविता-संग्रह का स्वयं प्रकाशन या मांग पर छपे संस्करण सर्वदा अच्छा विकल्प हैं।
Image credit: Enokson on flickr and reproduced under Creative Commons 2.0[author] [author_image timthumb=’on’]https://writingtipsoasis.com/wp-content/uploads/2014/02/CS_Rajan.jpg [/author_image] [author_info]CS Rajan is a freelance writer who loves to write on various topics, and is currently working on her first novel. [/author_info] [/author]