उद्यमी वह व्यक्ति है जो व्यापार के अवसरों को देखता (या उनकी सृष्टि करता) है और उन्हें पूंजी में परिणत करने के लिए कार्यवाही करता है। उद्यमी लेखक/लेखिका वह है जो अपने लेखनों के द्वारा पैसे बनाता/ती है। यदि आप अपने लेखनों के द्वारा आय उपार्जित कर रहे हैं तब आप भी उद्यमी हैं। किसी उद्यमी लेखक की 5 विशिष्टताएँ निम्नलिखित हैं। उनमें कुछ आप में गुंजायमान हो रही हैं, क्योंकि वे आप में पहले से ही हैं। दूसरी, जो आप में नहीं हैं, उन्हें आप किसी उद्यमी प्रवृत्ति के समान विकसित कर सकते हैं।
1. जोखिम उठाने के लिए तैयार है
उद्यमी लेखक वह है जो जोखिम उठाने से नहीं डरता। वह जानता है या जानती है कि उत्कृष्ट स्वच्छंद काम पा लेना या किसी अपरिचित आले, या विधा से किसी नई पुस्तक निकाल लेना, विशेषतः यदि लेखक क्षेत्र में अपेक्षाकृत नया है और ठीक-ठीक नहीं जानता कि परिणाम क्या होने वाला है। तथापि, अनुभव के साथ-साथ जोखिम से निपटने की क्षमता में वृद्धि होती है। जैसे-जैसे उद्यमी लेखक अपने व्यवसाय में विकसित होता रहता है, बृहत्तर जोखिमों को सहन करने की क्षमता उसके लिए लाभदायक चीज होती है।
2. उसकी कार्य नैतिकता औसत से ऊँची है
क्या आप ऐसे लेखक हैं जिसे लिखते रहने का व्यसन है? यदि ऐसा है, तब आपकी कार्य नैतिकता औसत 9-5 की नौकरी करने वालों की अपेक्षा पहले से ही अधिक है। यदि प्रसन्न ग्राहकों को अंतिम तिथि के अंदर काम जमा करना आपकी आदत है, या आप दुनिया के सामने अगली ई-पुस्तक रखने के लिए अमेजन KDP के पब्लिश बटन दबाने के लिए पागल रहते हैं, तब आपकी कार्य नैतिकता मजबूत है, ठीक वैसी ही जैसी किसी उद्यमी लेखक की होती है। इतना कह चुकने के बाद, लिखने से नियमित विराम या अवकाश लेना अवश्य याद रखिए। यह अब भी महत्वपूर्ण है!
3. पुनः आरंभ करने से नहीं डरता
आप जो कुछ भी लिख रहे हें, यह विषय वस्तु चाहे भुगतान देने वाले ग्राहकों के लिए, या नए पाठकों को आकर्षित करने के लिए, या केवल अपने ब्लौग के लिए है, कभी-कभी आप गलत कर देते हैं। वास्तव में, कम-से-कम आरंभ में, अधिक संभावना रहेगी कि आप सही की अपेक्षा गलत चीजें अधिक करेंगे। यदि आप ऐसे व्यक्ति हैं जो असफलता को सामान्य चीज समझता है, ग्राहकों, संपादकों तथा पाठकों से प्रतिपुष्टियाँ सकारात्मक रूप से लेता है, और तब भी फिर से शुरू करने का सहस रखता है, तब आप सच्ची उद्यमी क्षमता का प्रदर्शन कर रहे हैं।
4. विक्रय क्षमता रखता है
कोई उद्यमी लेखक स्वच्छंद लेखक के समान सेवाएँ प्रस्तुत कर सकता है, या किसी लेखक के रूप में अपना कैरियर विकसित कर सकता है। ऐसा व्यक्ति जानता है के ग्राहकों या उसकी पुस्तक के क्रेताओँ को आकर्षित करने के लिए विक्रय क्षमता की आवश्यकता होती है। इसका अर्थ है ऑनलाइन फ्रीलैंस साइट पर प्रोफाइल के लिए उत्कृष्टतम पोर्टफोलियो रखना, या ग्राहक की अपेक्षाओं के लिए सही लेखन समाधान प्रस्तुत करने से पहले ग्राहक से आमने-सामने या स्काइप से उसकी वास्तविक लेखन आवश्यकताओं के संबंध में समझने के लिए पूछने में सक्षम होना। यदि लिखने वाला कोई लेखक है, तब इसका अर्थ है ऐसे आवरण डिजाइन सुनिश्चित करना जो दृष्टि आकर्षित करते हों, या रिटेल वेबसाइट्स के ब्लर्ब्स पर या पुस्तक के पृष्ठों की विषयवस्तु अप्रतिरोध्य तथा प्रत्ययकारी हो, और लोगों को देखने के लिए प्रचुर पाठकों की समीक्षाएँ उपलब्ध हों।
आपके पास अपनी लेखन सेवाएँ और अपनी कृतियाँ विक्रय करने की क्षमता पहले से ही हो सकती हैं। यदि नहीं है, तब विक्रय एक ऐसी कुशलता है जिसे आप विकसित कर सकते हैं। कुछ विक्रय संबंधी पुस्तकें लीजिए (ऑफलाइन तथा ऑनलाइन दोनों तरह के विक्रयों के लिए) और जिसे पढ़ते हैं उनका अभ्यास करना आरंभ करें।
5. नेटवर्क का निर्माण करता है
कोई लेखक जो उद्यमी है, जानता है कि पैसे बनाने के लिए वह बहुत सी सक्रियताएँ कर सकता है, परंतु फिर भी उसकी क्षमतओं की सीमाएँ होती हैं और जहाँ आवश्यकता होती है, सहायता लेते हैं। उदाहरण के लिए यदि लेखक डिजाइनर नहीं है और ऐसा आवरण चाहता है जो विक्रय में सहायता करे, तब भड़कीले आवरण डिजाइन के लिए किसी प्रोफेशनल डिजाइनर नियुक्त किया जा सकता है। यदि लेखक अपने लिए काम करने के लिए कोई अभिकारक चाहता है, तब सही प्रत्याशी पाने के लिए उसे लोगों के साथ नेटवर्क करना चाहिए।
यदि आप पहले से ही ऐसा नहीं कर रहे हैं, तब अपने नेटवर्क का निर्माण कीजिए। लेखक संबंधी कार्यक्रमों में भाग लीजिए, तथा संपर्कों की सृष्टि कीजिए जो आपको अधिक ग्राहक पाने में सहायता कर सकते हैं, तथा अधिक पाठकों तक पहुँच बनाने में सहायता करते हैं।
Image credit: Next TwentyEight on flickr and reproduced under Creative Commons 2.0[author] [author_image timthumb=’on’]https://writingtipsoasis.com/wp-content/uploads/2014/01/hv1.jpg[/author_image] [author_info]Hiten Vyas is the Founder and Managing Editor of eBooks India. He is also a prolific eBook writer with over 25 titles to his name.[/author_info] [/author]