पुस्तक मेला लेखकों के लिए अविश्वसनीय रूप से महत्वपूर्ण है। यह उद्योग के अंदर नेटवर्किंग की क्षमता प्रस्तुत करता है। इस प्रकार के कार्यक्रम में वे सभी लोग होंगे जिनकी आपके नेटवर्क में आवश्यकता है; पाठक, सहकर्मी लेखक, पुस्तक अभिकारक, प्रकाशन निर्वाहक, तथा अन्य व्यक्ति जिन्हें पुस्तक माध्यम से इतना प्रेम है कि वे पुस्तक मेलों तक यात्रा करने के लिए इच्छुक हैं। आपको इन व्यक्तियों को अपने नेटवर्क में लेना है, और ऐसा करते हुए अपने अवसरों को अधिकतम करना है। पुस्तक मेलों में भाग लेते हुए निपुण नेटवर्कर कैसे बनेंगे इस पर यहाँ कुछ गुर दिए गए हैं:
सबसे पहले, नेटवर्किंग को नकारात्मक चीज के रूप में सोचना बंद कीजिए
अधिकांश व्यक्तियों के साथ समस्या यह है कि वे नेटवर्किंग को कमरे में भरे सूट-बूट पहने लोगों के रूप में सोचते हैं जो एक-दूसरे में रुचि लेने का दिखावा केवल इसलिए कर रहे हैं जिससे वे अपने बिजनेस कार्ड जितने हाथों में संभव हो, पकड़ा सकें। यदि आप इस प्रकार सोचें तब यह उबाऊ और कपटपूर्ण प्रतीत होता है। कोई भी यह नहीं चाहता (स्वाभाविक रूप से संदेहात्मक व्यक्तियों के अतिरिक्त)।
सौभाग्यवश, असली नेटवर्किंग – विशेष रूप से पुस्तक मेलों के पदों में – वैसा नहीं है। आप केवल चारों ओर जाते हैं, मेलजोल करते हैं तथा उनलोगों के साथ मित्रता करते हैं जो उन्हीं चीजों को पसंद करते हैं जिन्हें आप करते हैं, और जहाँ से भी हो सके मित्रताओं तथा साझेदारियों को अनुमति देते हैं। यदि आप सोचते हैं कि कि नेटवर्किंग करते हुए आपको लोगों से चालाकी से काम निकालना है, तब समस्या आपके सोचने के उपाय के साथ है, सक्रियता के साथ नहीं।
अद्वितीय बनिए
यह परामर्श निरंतर स्वरूप का प्रतीत हो सकता है, परंतु यदि आप निपुण नेटवर्कर बनना चाहते हैं तब यह सबसे महत्वपूर्ण अंश को आवृत्त करता है। उन सैकड़ों पुरुषों और स्त्रियों में से एक नहीं बनिए जो वार्ता आरंभ तरने के लिए वही पुराना राग अलापते हैं, “तब, आप क्या करते हैं?” इत्यादि जैसे प्रश्न। दिलचस्प बनिए तथा लोगों से इस तरह से बातें कीजिए जैसे आप उनके मित्र बनना चाहते हैं, क्योंकि आपको बनना चाहिए।
अनावरण अपना लक्ष्य बनाइए, विक्रय नहीं
अवश्य ही, अधिक विक्रय सदा अच्छा होता है और यदि पुस्तक लेखक के रूप में अपने कैरियर में सफल होना चाहते हैं तब यही आपका अंतिम लक्ष्य होना चाहिए। जब तक आप कोई प्रसिद्ध या प्रतिष्ठित लेखक नहीं हैं तब तक स्वयं मेले में आपकी पुस्तकों का प्रचुर विक्रय होने वाला नहीं है, परंतु फिर भी इधर-उधर छिटफुट पुस्तकों के विक्रय से आपको प्रसन्न होना चाहिए क्योंकि यह अतिरिक्त अनावरण है। असल में, आप लोगों के बीच मुफ्त प्रतियां बाँट सकते हैं और यह वर्धित अनावरण के पदों में अत्यंत मूल्यवान होने वाला है।
प्रचार-प्रसार सामग्रियों को लाना नहीं भूलिए
संदर्भ पर ध्यान नहीं देते हुए, लोग हमेशा समय की कमी से भुगतते हैं। इसलिए इसकी अपेक्षा नहीं कीजिए कि लोग मौखिक रूप से आपको अपना या अपनी कृतियों का परिचय देने के लिए पर्याप्त समय देंगे। आपको प्रचार-प्रसार सामग्रियों पर निर्भर करना पड़ेगा – फ्लायर्स, बिजनेस कार्ड्स, पैम्फेलेट्स, ईपुस्तकों के साथ DVDs, और सभी अन्य चीजें जो उपयोगी हो सकती हैं। इनसे जुड़ा हुआ पारितोषिक यह है कि लोग किसी कार्यक्रम से मुफ्त चीजें घर ले जाना पसंद करते हैं। आपकी कृतियों की जाँच की जाने की अधिक संभावना है यदि यह चीजें किसी ऐसे आकार में होती हैं जिनका वे घर जाकर उपभोग कर सकते हैं, उन शब्दों के समान नहीं जिन्हें मेले के समाप्त होनो से पहले ही भूल जाना संभव है।
अंत में, अपना शोध कीजिए
यदि आप निपुण नेटवर्कर बनना चाहते हैं, तब बिना कुछ जाने-बूझे मेले में नहीं जाइए। जिन व्यक्तियों से आप मिलने जा रहे हैं- जिन व्यक्तियों के साथ आप नेटवर्क करने जा रहे हैं – उनके सोशल मीडिया अकाउंट्स हैं, ऑनलाइन प्रोफाइल्स हैं, और ऑनलाइन कृतियाँ हैं। यदि आप पहले ही परिश्रम कर लेते हैं और पुस्तक मेले में उनसे मिलने से पहले ही इन्हें और इनकी कृतियों के बारे में पढ़ लेते हैं तब यह आपकी बहुत सहायता करेगा।
Image credit: Alexander Baxevanis on flickr and reproduced under Creative Commons 2.0[author] [author_image timthumb=’on’]https://writingtipsoasis.com/wp-content/uploads/2014/01/hv1.jpg[/author_image] [author_info]Hiten Vyas is the Founder and Managing Editor of eBooks India. He is also a prolific eBook writer with over 25 titles to his name.[/author_info] [/author]