यात्रा आलेख हमेशा से एक लोकप्रिय विधा रहा है और लेखक सदियों से लेखक लोकप्रिय यात्रा वृत्तांत लिखते आ रहे हैं। फैक्सिन से ले कर इब्न-बतूता, बिल ब्राइसन तक, यात्रा आलेखों ने कई व्यक्तियों की कल्पना का अभिग्रहण किया है। इंटरनेट के युग में भी, जब लोगों को सूचना अत्यंत सरलता से उपलब्ध है, तब भी, उद्बोधक यात्रा आलेखों का स्थान अब भी सुरक्षित है। आप भी यात्रा-वृत्त-लेखक कैसे बन सकते हैं, इसे जानने के लिए आगे पढ़िए।
स्थानीय से आरंभ करें
यात्रा आलेख केवल सुदूर विदेशी स्थलों के लिए ही नहीं हैं, यद्यपि मजा उनमें भी है। परंतु वे खर्चीले हैं और आप प्रतिवर्ष ऐसे एक या दो भ्रमण कर सकते हैं। इसलिए, आप वर्ष की शेष अवधियों के दौरान क्या करते हैं? यही वह समय है जब आप अपने गिर्द देखते हुए अपने नगर के संबंध में लिख सकते हैं। यद्यपि यह आपके लिए घर है, तब भी, प्रत्येक स्थान किसी दूसरे के लिए पर्यटक गंतव्य-स्थल होता है। स्थानीय सांस्कृतिक उत्सवों, खाद्यों, खरीदारी के आलों और अपने नगर की विशिष्टताओं के संबंध में बातें करें। सप्ताहांतों में किलों, पर्वतीय स्थलों और पड़ोस के शहरों का भ्रमण करें तथा उनके संबंध में लिखें। मंथर गति से और निरंतर, आप एक बड़े यात्रा संविभाग का निर्माण कर लेंगे।
ब्लौग करें
आधुनिक लेखकों की पुराने यात्रा-वृत्त लेखकों पर एक बढ़त है, कि आपका कार्य, लोगों की एक बड़ी संख्या के बीच सरलतापूर्वक वितरित हो सकता है। कोई ब्लौग आरंभ करें, एक साइट बनाएँ, तथा ऑनलाइन उपस्थिति प्राप्त करें। यदि आप पत्रिकाओं एवं समाचार में काम करने के लिए निवेदन करना चाहते हैं तब यह अनिवार्य है। भ्रमण करने वालों के लिए अपनी पथप्रदर्शक पुस्तिका अपने ब्लॉग पर रखें और संभाव्य नियोक्ताओं को अपना काम देखने दें। यह तब भी कार्य करता है जब आप यात्रा-वृत्त लिख रहे होते हैं। पाठकों को आपके भ्रमणों का स्वाद लेने दें और उन्हें अपकी पुस्तकें खरीदना चाहने के लिए बाध्य करें।
किसी आले का अनुसंधान करें
किसी यात्रा-वृत्त लेखक को यात्रा के दौरान बहुत सी रोचक चीजें मिल सकती हैं, और वह उन सभी के संबंध में लिखना चाह सकता है। परंतु कुछ चीजें अन्य चीजों की अपेक्षा अधिक आकर्षक होती हैं। कुछ व्यक्तियों के लिए, यह खाद्य हो सकता है। विभिन्न क्षेत्रों में खाद्यों तथा रसोई की परंपराएँ भिन्न हो सकती हैं, जिनकी खोज मजेदार हो सकती है। इसी प्रकार, एक ही धर्म का अलग-अलग स्थानों पर अलग प्रकार से अभ्यास किया जाता है। ऐसे वृत्त लेखक हैं जो अभियान गतिविधियों के लिए विभिन्न गंतव्यस्थलों की खोज करते हैं, वहीं कुछ दूसरे बजट-बद्ध यात्राओं की बातें करते हैं। आप जिस किसी का भी चयन करें, उसी विशिष्ट आले के अंदर, विकास के लिए असीमित अवसर हैं।
यात्रा
यह कहने के लिए बहुत ही स्पष्ट चीज लगती है परंतु आपको यह सुन कर घोर आश्चर्य होगा कि कितने अधिक संभाव्य लेखक यह सोचते हैं कि घर के आराम का उपभोग करते हुए वे यात्रा-वृत्त लिख सकते हैं। हाँ, इसे किया जा सकता है परंतु इसमें उस रोमांच तथा उस उद्वेग का अभाव रहेगा जो वास्तविक भ्रमण के संबंध में लिखने पर आते हैं। इंटरनेट से, स्थानों के संबंध मे कोई भी सूचना प्राप्त कर सकता है। जो इसे सचमुच अनोखा बनाता है वह है आपका अपना व्यक्तिगत इंपुट। जिन स्थानों के संबंध में आप लिख रहे हैं वहाँ वास्तव में जाइए और इसके लिए आप मित्रों तथा परिवार पर भरोसा नहीं कीजिए। उनकी यात्राएँ उनकी कहानियाँ हैं, आपकी नहीं।
फोटोचित्र लें
यात्रा आलेख का यात्रा-फोटोग्राफी के साथ प्रगाढ़ संबंध है। किसी एक फोटोचित्र का मूल्य सौ शब्दों के समान होता है और यह एक उपाय है जिससे आप पाठकों के साथ जुड़ सकते हैं। सुनिश्चित करें कि आप फोटोग्राफी की आधारभूत बातों को समझते हैं, और विभिन्न परिप्रेक्ष्यों में प्रयास करें। चित्रों में स्वयं रहते हुए तथा नहीं रहते हुए, फोटोचित्र लें। आपके फोटोचित्रों का रिजोल्यूशन ऊँचा होना चाहिए जिससे वे पत्रिकाओं में छापे तथा प्रकाशित किए जा सकें।
Image credit: Esmar Abdul Hamid on flickr and reproduced under Creative Commons 2.0[author] [author_image timthumb=’on’]https://writingtipsoasis.com/wp-content/uploads/2015/02/IMG_20141217_101736441.jpg[/author_image] [author_info]Kavitha is a freelance content writer and French translator, and has been working in this field since 2008. She has degrees in computer applications and international business and has a background in business and international trade. She enjoys learning languages and is currently learning Japanese. Her interests vary from books and writing to travelling and history.[/author_info] [/author]