गूगल+ कुछ वर्ष पहले से ही अस्तित्व में है परंतु अब भी कई व्यक्ति हैं जो इसके संबंध में सभी चीजें पूरी तरह नहीं समझते हैं। सामान्यतः, लेखक गूगल+ को एक ही साथ दिलचस्प और रहस्यमय का एक अद्भुत मिश्रण मानते प्रतीत होते हैं। आप व्यक्तिगत रूप से गूगल+ के संबंध में क्या जानते हैं? किसी लेखक के रूप में यह शक्तिशाली सोशल मीडिया मंच आपके लिए क्या प्रस्तुत कर सकता है?
जब आप गूगल+ का नाम सुनते हैं, तब कदाचित पहली चीज आपके मन में आ सकती है कि ‘यह एक और सोशल नेटवर्किंग साइट’ है। तथापि, कई विशिष्टताओं के साथ जो लेखक के रूप में आपके कार्य में सहायता कर सकती हैं, गूगल+ की शक्ति, एक व्यापार उपकरण और सामजिक उपकरण, दोनों होने में है। इन में कई निम्नलिखित को सम्मिलित करती हैं:
स्वयं अपने चक्र का निर्माण करें
पंजीकरण के बाद, आप अपने चक्र में कुछ मित्रों को जोड़ सकते हैं क्योंकि वे गूगल+ में ज्ञात हैं, तथा कुछ निमंत्रण एवं अनुरोध प्राप्त करने की भी अपेक्षा करते हैं। अपने लेखन व्यवसाय के लिए इस सोशल मीडिया मंच की संभावना को चरम सीमा तक बढ़ाने के लिए, एक बृहद् और सशक्त चक्र के निर्माण का लक्ष्य रखिए। आप जिन व्यक्तियों से संपर्क करना चाहते हैं उन्हें इसके आगे भी ‘मित्रों’, ‘परिवार’ ‘परिचितों’ और अन्य व्यक्तियों में भी विभाजित कर सकते हैं, जिन्हें आप अनुगामी के रूप में चाहते हैं।
यदि आपके चक्र में लोग हैं और आप गूगल+ पर अद्यतनीकरण का साझा करते हैं, तब यदि आप चाहें, इन व्यक्तियों को सूचित कर दिया जाएगा। इसी प्रकार, जब आपके संपर्क के व्यक्ति अपने पार्श्वचित्रों का अद्यतनीकरण करते हैं, उन्हें भी चक्र को सूचित करने के लिए विकल्प रहता है। तब भी जो अत्यधिक अद्यतनीकरण करते हैं, उनसे सावधान रहें, क्योंकि वे आपके इनबौक्स को शीघ्रता से भर देते हैं। आपको जब और जैसी आवश्यकता हो गूगल+ सुविधापूर्वक आपको अद्यतनीकरण बंद करने की अनुमति देता है।
लेखकों के लिए समुदाय
गूगल+ की वास्तविक शक्ति इसके दलों में या समुदायों में है, जैसे वे ज्ञात हैं। यह समुदाय आभासी स्थान का कार्य करते हैं जहाँ अनगिनत आलों के सदस्य पारस्परिक समर्थन के उपाय से एकत्रित होते हैं। लेखन आला अपवाद नहीं है। आपको कल्पना-साहित्य-लेखन, विज्ञान-कल्पना-लेखन, रोमांस लेखन, कविता, स्वयं-प्रकाशन, लेखकों के लिए विपणन इत्यादि, इत्यादि पर समुदाय मिल जाएँगे। इनमें से कुछ के सदस्य कई हजारों में हैं।
विशेष रूप से लेखकों के लिए निर्मित ऐसे समुदायों से युक्त होने के हितलाभ यह हैं कि आप, अपने उद्यमों के लिए एक-समान लक्ष्य वाले उन व्यक्तियों या व्यवसायों से मिलेंगे, जैसे आप अपने लिए रखते हैं। इसके फलस्वरूप, आप एक-दूसरे के साथ लेखन के सभी क्षेत्रों में विचारों का साझा कर सकते हैं, चाहे वह वास्तविक लिखने की प्रक्रिया में हो, या विक्रय करने, प्रकाशन के उपायों, समीक्षा प्राप्त करने या सामान्य रूप से विचारों के आदान-प्रदान करने और समुदाय को सदस्यों को प्रोत्साहित करने में हो। प्रत्येक समुदाय के कुछ विशेष नियम होंगे, अतः उन मार्गदर्शकों का पालन करना और उनका आदर करना सुनिश्चित करें। यह आपके लिए समुदाय में निरंतर अभिनंदित सदस्य बने रहने में सहायता करेगा।
इन समुदायों में से कई आपको अपने लेखनों के उदाहरण पोस्ट करने के लिए अनुमति देंगे, जिससे आप अभिपुष्टि प्राप्त कर सकें, अपनी पुस्तक के पृष्ठों के लिंक अपने वेबसाइट पर या अमेजन और स्मैशवर्ड्स जैसी खुदरा साइट्स पर पोस्ट करने, और आपको उन ब्लौग पोस्ट्स के लिंक पोस्ट करने की अनुमति भी देंगे जिन्हें आपने लिखा होगा या आपके संपर्क के व्यक्तियों ने लिखा होगा। आपने जिसे साझा किया है उसे यदि समुदाय के सदस्य पसंद करते हैं, तब वे अपनी सराहना को अभिव्यक्त करने के लिए इस साझे का +1 कर सकते हैं, और आपने जिसे उनके चक्र के संपर्कों के साथ किया है उसका साझा भी कर सकते हैं। इसके पहले कि आपको ज्ञात हो, किसी ब्लौग पोस्ट को जिसे आपने समुदाय के 10,000 व्यक्तियों के साथ साझा किया था, अंत में पूरे गूगल+ में 100,000 व्यक्तियों के द्वारा साझा किया जा चुका होगा!
गूगल हैंगाउट्स (सामूहिक स्थल)
गूगल+ की एक अन्य उत्तम विशिष्टता गूगल हैंगाउट्स है, जो तुरंत मेसेजिंग और वीडियो कॉन्फरेंसिंग सुविधाएँ प्रस्तुत करता है। आप गूगल हैंगाउट नियत कर सकते हैं और निश्चित तारीख और समय पर अपने संपर्क के व्यक्तियों को निमंत्रित कर सकते हैं। एक बार जब हैंगाउट के लिए समय आ जाता है, प्रत्येक उपस्थित होने वाला व्यक्ति, यदि उसके पास वेबकैम है तब वीडियों के द्वारा प्रत्यक्ष संपर्क कर सकता है। जिनके पास वेबकैम नहीं है वे व्याख्यान आधारित चैट के माध्यम से हैंगाउट में भाग ले सकते हैं।
अनगिनत उपाय हैं जिनसे आप हैंगाउट का उपयोग कर सकते हैं। एक बहुत अच्छा उपाय है स्वयं को सम्मिलित करते हुए मनीषियों के एक दल का निर्माण करना, जो रणनीतियों तथा लेखन के द्वारा नए व्यवसाय की सृष्टि के संबंध में चर्चा करने के लिए नियमित रूप से मिलते हैं। यदि आप एक लेखक हैं और आपकी कोई पुस्तक या ई-पुस्तक विमोचित की जाने वाली हैं और आपके अनुयायी हैं जो गूगल+ पर आपका अनुसरण करते हैं, या उनकी आपके साथ मित्रता है, तब आप स्वयं अपनी पुस्तक का लोकार्पण करने के लिए भी हैंगाउट का निर्माण कर सकते हैं!
यह उनमें से केवल कुछ ही चीजें हैं जिन्हें एक एक लेखक के रूप में आपकी सहायता करने के लिए गूगल+ कर सकता है। यदि आपके पास अभी तक गूगल+ अकाउंट नहीं है, तब उसकी सृष्टि करने के लिए यह सबसे बढ़िया समय है।
[author] [author_image timthumb=’on’]https://writingtipsoasis.com/wp-content/uploads/2014/01/hv1.jpg[/author_image] [author_info]Hiten Vyas is the Founder and Managing Editor of eBooks India. He is also a prolific eBook writer with over 25 titles to his name.[/author_info] [/author]