• Skip to main content
  • Skip to primary sidebar
  • Guides
  • प्रकाशन और विपणन
  • लेखन युक्तियाँ
  • Marketing
  • Courses
Writing Tips Oasis

Writing Tips Oasis - A website dedicated to helping writers to write and publish books.

स्वयं-प्रकाशित लेखकों की अलग से दिखने वाली विशिष्टताएँ

By Anand Changali

स्वयं-प्रकाशित लेखकों की अलग से दिखने वाली विशिष्टताएँ

अधिक दिन नहीं हुए हैं, एक समय था, जब विद्वान-मंडली स्वयं-प्रकाशित लेखकों को हीन-दृष्टि से तथा बनावटी हंसी के साथ ताकती थी। कोई पुस्तक केवल तभी उल्लेख-योग्य मानी जाती थी यदि यह प्रकाशन की कठिन प्रक्रिया, एक-के-बाद एक अस्वीकृति, से हो कर गुजरी होती थी। समय बदल गया है और पाशा, लगभग, पलट गया है, जेम्स जॉयस को Dubliner  प्रकाशित होने से पहले लगभग एक दशक प्रतीक्षा करनी पड़ी थी और कई बार अस्वीकृत होना पड़ा था। आज-कल, लेखक अपनी पुस्तक स्वयं-प्रकाशित करते हुए, अपनी पुस्तकों को कुछ ही महीनों के अंदर, दुकानों में और अपने पाठकों के हाथों में पहुँचा सकते हैं।

पैसे दे कर पुस्तक प्रकाशित करने का संलग्न कलंक (अधिकतर कल्पित), धीरे-धीरे लोकप्रिय भावनाओं से मिट गया है। इसका एक उत्तम उदाहरण Shiva trilogy तथा Immortals of Meluha के प्रसिद्ध लेखक अमिष त्रिपाठी की प्रेरणादायक सफलता-गाथा है।

एक-के-बाद-एक प्रकाशकों से अस्वीकृति के पुर्जों के बढ़ते अंबार का सामना करने के बाद, त्रिपाठी (जो वृत्ति से एक बैंकर थे) ने अपने मन की सूझ-बूझ के साथ चल कर अपनी कहानी को स्वयं-प्रकाशित किया। मुँह-जबानी बात फैल गई और पुस्तक की 40,000 प्रतियाँ बिक गई और इस प्रक्रिया में वेस्टलैंड प्रेस का ध्यान आकर्षित हुआ। जैसा कि हम सब जानते हैं, लेखक ने अपनी अगली पुस्तक के लिए $1 मिलियन का सौदा कर लिया है।

वह क्या है जो सफल स्वयं-प्रकाशित लेखक बनाता है? वे क्या कर रहे हैं जो नामी-गिरामी प्रकाशकों को चौंका देता है और उन्हें लक्ष्य करने के लिए बाध्य करता है? हमने स्वयं-प्रकाशित लेखकों का विश्लेषण करने का प्रयास किया है और तीन विशिष्टताओं को लक्ष्य किया है, जो उन्हें अलग दिखाती है:

1. विश्वास

यह एक छोटा, सरल शब्द हो सकता है, परंतु इसकी जटिलता विकराल है। यह कहना कि “मैं अपनी कहानी में विश्वास करता हूँ” एक चीज है; परंतु अंत तक इसका अनुसरण करना बिल्कुल एक अलग कहानी है। जेम्स रेडफील्ड ने अपनी कार की पिछली सीट से एक-एक करते हुए The Celestine Prophecy  की प्रतियाँ बेची। वार्नर बुक्स ने इस पुस्तक के अधिकार लिए जो आगे चल कर एक #1 बेस्टसेलर बन गई।  यह लेखक, जो इन्होंने लिखा है उस पर केवल विश्वास ही नहीं करते परंतु इसके साथ तब तक लगे रहते हैं जब तक पुस्तक को वह सफलता नहीं मिल जाती जिसके लिए वह योग्य है।

2. लचीले बनिए, फिर भी दृढ़ रहिए

प्रकाशित होने का प्रयास करते हुए किसी लेखक के रूप में कुछ चीजें हैं जिन पर आपको लचीला बनना पड़ सकता है, परंतु कुछ ऐसी चीजें भी हैं जिन पर आपको दृढ़ रहना चाहिए। जिन स्वयं-प्रकाशित लेखकों ने सफलता का स्वाद चखा है वह इसलिए है क्योंकि वे अपनी अपेक्षाओं के साथ लचीले थे। यदि अमिष त्रिपाठी प्रकाशित होने के लिए किसी प्रकाशक के द्वारा दरवाजा खटखटाए जाने की प्रतीक्षा करते रह गए होते तब, Shiva trilogy ने दिन का प्रकाश नहीं देखा होता। उन्होंने अपनी अपेक्षाओं को कम करने तथा पुस्तक को प्रकाशित करने का निर्णय लिया। इस अवसर पर, उनकी अनुनेयता ने अंत में अच्छा फल दिया। यद्यपि त्रिपाठी अपनी अपेक्षाओँ के साथ लचीले थे, परंतु अपनी इच्छा-शक्ति में दृढ़ थे कि अपनी कहानी को पाठक के पास पहुँचाएंगे।

3. प्रवाह के साथ चलिए

स्वयं-प्रकाशित लेखक अक्सर प्रचलन का अनुसरण करते हैं और अपनी पुस्तकों की सफलता सुनिश्चित करने के लिए उनके साथ चलते हैं। अमांडा हॉकिंग्स ने 17 ई-पुस्तकें प्रकाशित कीं जिनकी लाखों प्रतियाँ बिकी थीं। 2011 में, मार्टिन बुक्स ने उनकी पहली तीन पुस्तकों के अधिकार  खरीद लिए। अब ई-पुस्तकों बुक्स का रिवाज चल रहा है और आप कई उदीयमान सितारों को अपनी पुस्तकें डिजिटल फॉर्मैट में प्रकाशित करते हुए देख सकते हैं।

स्वयं प्रकाशन अब प्रकाशन उद्योग का गरीब संबंधी नहीं रह गया है। वे लेखक जो अपनी पुस्तकों का स्वयं प्रकाशन कर रहे हैं, यदि प्रकाशित लेखकों से अधिक नहीं, फिर भी पाठकों को ला रहे हैं।

Image credit: thenext28days on flickr and reproduced under Creative Commons 2.0

[author] [author_image timthumb=’on’]https://writingtipsoasis.com/wp-content/uploads/2014/01/img-109061105-0001.jpg[/author_image] [author_info]Anand Changali is a compulsive writer whose first love is cinema. He has written scripts for animation shows, and animation films, in addition to blogs and articles for the digital domain. His book, The Princess in Black – An Unheard Story of the Mughals, has been picked up by Srishti Publishers. [/author_info] [/author]

Filed Under: प्रकाशन और विपणन

Primary Sidebar

Copyright © 2025 · Writing Tips Oasis ® -- Terms and Conditions -- Privacy Policy