• Skip to main content
  • Skip to primary sidebar
  • Guides
  • प्रकाशन और विपणन
  • लेखन युक्तियाँ
  • Marketing
  • Courses
Writing Tips Oasis

Writing Tips Oasis - A website dedicated to helping writers to write and publish books.

गिरने के बाद लेखक अपने आप को कैसे उठाते हैं

By Kavitha

गिरने के बाद लेखक अपने आप को कैसे उठाते हैं

असफलता सर्वव्यापी है और प्रत्येक व्यक्ति इसका अनुभव करता है। अधिकांश लेखकों ने कम से कम एक असफलता का अनुभव किया है। कुछ पुस्तकें सबसे अच्छी बिकती हैं और कुछ अधिकांश लोगों के द्वारा बिन-पढ़ी अलमारियों में दिन काटती हैं। जब ऐसा होता है, तब यह अत्यंत हृदय-विदारक हो सकता है परंतु आगे बढ़ने और बेहतर बनने के लिए प्रयास करने के लिए यह एक अवसर है। अपने आप को उठ खड़ा करने के लिए और जिस काम को पसंद करते हैं वह काम, अर्थात् लिखना जारी रखने के लिए आपके पास उपाय हैं।

फिर से लिखना आरंभ कीजिए

यह तो स्पष्ट है। यदि आपकी पिछली पुस्तक असफल हो गई है, तब दुःख में डूब नहीं जाना और अपनी अगली परियोजना में लग जाना ही एक तरकीब है। किसी परियोजना पर काम करना ही आपको संतोष और पात्रता की भावना देगा, जो असफल पुस्तक लिखने के कारण होने वाली विफलता की अनुभूति का प्रतिरोध करने में सहायता करेगा। केवल अगली पुस्तक पर काम में लग जाइए और शोध करते हुए तथा लिखते हुए अपने दिन व्यतीत कीजिए। यह आपके मन को सकारात्मक चीजों पर रखेगा और किसी नकारात्मक प्रवृत्ति को विकसित करने से रोकेगा।

अपनी गलतियोँ से सीखिए

साधारणतः कोई कारण अवश्य होता है जिससे लोग किसी पुस्तक को पसंद नहीं करते। अनिवार्य रूप से इसका यह अर्थ नहीं है कि कुल मिला कर पुस्तक खराब थी, परंतु इसके साथ कोई बड़ी समस्या हुई होगी। आलोचकों को सुनिए और वे क्या कह रहे हैं उसे नोट कर लीजिए। एक बार फिर अपनी पुस्तक पढ़ लीजिए और तब निर्णय कीजिए कि आप आलोचना से सहमत हैं या नहीं। मन खुला और चमड़ी मोटी रखना महत्वपूर्ण है। कोई भी नए पाठ जिन्हें आपने सीखा है, अपनी अगली पुस्तक में सम्मिलित कर लीजिए। असफलता को एक शिक्षादायक मोड़ मानिए और इसका उपयोग अपनी लेखन कुशलताओं में सुधार लाने में कीजिए।

नए अवसरों की खोज कीजिए

यदि आपने किसी विशेष विषय पर लिखा है और इस विषय को उच्छी तरह नहीं लिया गया है, तब कदाचित यह विषय आपको रास नहीं आया था। किसी नई चीज का प्रयास कीजिए, कोई भी चीज जो आपको प्रेरित करती है। यदि आप आप निरंतर अस्वीकृतियों का सामना कर रहे हैं, तब स्वयं को अभिव्यक्त करने के लिए नई विधाओं, नई शैलियों और नए उपायों को विकसित करने का समय आ गया है। किसी भी चीज पर लिखिए जिसे आप पसंद करते हैं, परंतु यदि एक विधा कार्यकारी नहीं हो रही है, तब दूसरी विधाओं के लिए प्रयास करना एक अच्छी धारणा है।

अपने आप से प्रतियोगिता कीजिए

यदि आप अपनी सफलता दूसरे व्यक्तियों पर आधारित करते हैं, तब आपकी असफलता जारी रहेगी। भाग्य और समय का भी एक तत्व है, जो आपके प्रतियोगी को सफलता के द्रुततर पथ पर डाल सकता है। इसके संबंध में चिंतित होना व्यर्थ है। आपकी जीत के लिए दूसरे व्यक्ति का हारना जरूरी नहीं है। बहुत से सफल लेखकों के लिए पर्याप्त स्थान है। इसलिए अपने आप तथा अपनी पिछली कृति के विरुद्ध प्रतियोगिता कीजिए। स्वयं अपनी सफलता पर ध्यान केंद्रित कीजिए। यह आपको प्रगति करने के लिए प्रेरणा देगी।

विश्लेषण की अति नहीं कीजिए

यदि आपकी पुस्तक अपार सफल होने से चूक गई है, तब उदास होना स्वाभाविक है। परंतु छोड़ देना और आगे निकल जाना भी महत्वपूर्ण है। इसे स्वीकार कर लीजिए कि समय-समय पर प्रत्येक व्यक्ति को असफलताएँ मिलती हैं, और यह आपको असफल नहीं बनाता है। अपनी असफलता के सकारात्मक पहलुओं पर ध्यान केंद्रित कीजिए। आपको संपर्क मिले हैं, आप प्रकाशन की दुनिया से परिचित हैं, और इससे भी बड़ी बात है कि वास्तव में आपकी एक पुस्तक निकल चुकी है। आपके पास और लोगों से बहुत अधिक है। इसलिए इस पर ज्यादा सोचना बंद कीजिए और अपने काम पर लौट जाइए। भविष्य में सफलता के लिए केवल यही एक रास्ता है।

Image credit: Ludovic Bertron on flickr and reproduced under Creative Commons 2.0[author] [author_image timthumb=’on’]https://writingtipsoasis.com/wp-content/uploads/2015/02/IMG_20141217_101736441.jpg[/author_image] [author_info]Kavitha is a freelance content writer and French translator, and has been working in this field since 2008. She has degrees in computer applications and international business and has a background in business and international trade. She enjoys learning languages and is currently learning Japanese. Her interests vary from books and writing to travelling and history.[/author_info] [/author]

Filed Under: Self Help

Primary Sidebar

Copyright © 2025 · Writing Tips Oasis ® -- Terms and Conditions -- Privacy Policy