अपनी ई-पुस्तकों तथा पुस्तकों के विक्रय के अतिरिक्त, क्या आप लेखक के रूप में आप अपनी आय के स्रोतों की वृद्धि करने के लिए उपायों की खोज कर रहे हैं? यदि ऐसा है, तब आपका ब्लौग एक उचित और सटीक अवसर हो सकता है। ब्लौगिंग करते हुए पैसे कैसे बना सकते हैं इसे जानने के लिए आगे पढ़िए:
1. उच्च गुणवत्ता की विषय-वस्तु उत्पन्न करें
मनी ब्लौगिंग करने के लिए, आपके ब्लौग को उच्च गुणवत्ता की विषय-वस्तु का आयोजन करने की आवश्यकता होगी। इस विषय-वस्तु में निबंध हो सकते हैं। यदि आप उदीयमान लेखक हैं, तब ब्लौग के लिए निबंध लिखना आपकी लेखन कुशलताओं में सुधार कर सकता है। यदि आप अनुभवी लेखक हैं, तब पोस्ट लिखना आपकी लेखन क्षमताओं को परिमार्जित करने में सहायक होगा। आप किसी भी स्तर पर लिख रहे हों, निबंध आपके पाठकों के लिए अत्यंत मूल्यवान हैं, यह परम महत्वपूर्ण है।
इन दिनों, वीडियोज उस विषय-वस्तु के बहुत लोकप्रिय आकार हैं, जिसे ब्लौगर तथा लेखक निर्मित करते हैं। यूट्यूब तथा विमियो का उपयोग करते हुए आप आसानी से स्वयं अपने वीडियोज का निर्माण कर सकते हैं। अपने अनुगामियों के साथ जुड़े रहने के लिए एक अतिरिक्त उपाय के रूप में, आप इन वीडियोज़ में आप अपने विचारों, अनुभवों और ज्ञान का साझा कर सकते हैं। अवश्य ही, आप वीडियोज़ के साथ अत्यंत सृजनात्मक हो सकते हैं और वाचन करते हुए फिल्म-क्लिप्स, संगीत और स्टॉक चित्रों का उपयोग कर सकते हैं।
2. प्रचुर आगंतुक रखिए
प्रचुर आगंतुक बनाना आपके द्वारा उत्पन्न की गई विषय-वस्तु का प्रत्यक्ष समानुपाती है। यदि आप बहुत से निबंध लिखते हैं, यह आपकी विषय-वस्तु में आपके द्वारा उपयोग किए गए कीवर्ड्स के द्वारा सर्च इजन्स के द्वारा सूचकांकित हो जाएँगे, और लोग आपकी सामग्री सर्च के द्वारा ढूँढ़ लेंगे। यही वीडियोज़ के लिए भी है। उदाहरण के लिए, यदि आप बहुत सारे वीडियोज़ बनाते हैं, और उन्हें यूट्यूब जैसे वीडियो शेयरिंग साइट्स पर अपलोड करते हैं, तब लोग फिर आपकी सामग्री ऐसी साइट्स के सर्च के द्वारा ढूँढ़ लेंगे। एक दूसरा उपाय है जिससे आप अपने साइट पर मिलने वाले अपने आगंतुकों की मात्रा में वृद्धि कर सकते है, अपनी विषय-वस्तु को सोशल मीडिया मंचों पर साझा करना, जिनमें फेसबुक, ट्विटर तथा गूगल+ जैसे बड़े भी सम्मिलित हैं।
3. ऑनलाइन संबंधों का विकास कीजिए
उपरोक्त खंड 2 में सोशल मीडिया पर शेयर किए जाने के संबंध विचार से संबंधित, ऑनलाइन नेटवर्किंग की अवधारणा है – दूसरे लेखकों के साथ अर्थपूर्ण एवं दोनों-के-लिए-लाभदायक परिस्थितियाँ जो ब्लौग भी रखते हैं, उनके साथ संपर्क बनाइए और उनके साइट्स से अपने सोशल नेटवर्क्स के साथ विषय-वस्तु शेयर कीजिए। आदान-प्रदान का कानून ऐसा है कि आपके ऑनलाइन कॉन्टैक्ट्स भी अपने नेटवर्क्स में आपकी विषय-वस्तु का साझा करेंगे, और आपके अपने ब्लौग पर मिलने वाले आगंतुकों की मात्रा में भी वृद्धि होगी।
4. मौद्रीकरण अवसरों की सृष्टि कीजिए
एक-बार जब आप उस अनुसूची में प्रवेश कर जाते हैं जहाँ आप अपने ब्लौग के लिए उच्च गुणवत्ता की प्रचुर विषय-वस्तु की सृष्टि कर रहे हैं, और आगंतुकों की एक अच्छी संख्या आपकी साइट पर आ रही है, तब आपके पास वाणिज्यीकरण का अवसर आ गया है। उदाहरण के लिए, इसे आप पीडीएफ डकुमेंट्स के रूप में प्रत्यक्ष अपने ब्लौग से अपनी ई-बुक्स का विक्रय करते हुए कर सकते हैं। यदि आपका आवागमन पर्याप्त ऊँचा है, तब आप अपने ब्लौग पर उन व्यापारों को विज्ञापन स्थान भी बेच सकते हैं जो आपकी साइट पर आने वाले आगंतुकों के प्रकार के पास अपनी उत्पाद/सेवाओं के विक्रय में रुचि लेते होंगे।
कोई विशेष विशेषज्ञता रखिए? यह लेखन, संपादन हो सकता है, या कोई पूर्ण रूप से असंबंधित चीज हो सकती है। क्या ऐसे लोग हैं जो आपकी विशेषज्ञता से लाभवान हो सकते हैं? यदि ऐसा है, तब आपके पास किसी सूचना-उत्पाद की सृष्टि करने के लिए अवसर हो सकता है, जैसे समय-सापेक्ष कोई ऑनलाइन पाठ्यक्रम, या अनुदानी सदस्यता साइट जिसमें लोग साइन अप कर सकते हैं। इन संसाधनों के अंदर आप अपनी विशेषज्ञता टेक्स्ट, ऑडियो, वीडियो और प्रचुर व्यावहारिक अभ्यासों के द्वारा साझा कर सकते हैं।
Image credit: Pixabay[author] [author_image timthumb=’on’]https://writingtipsoasis.com/wp-content/uploads/2014/01/hv1.jpg[/author_image] [author_info]Hiten Vyas is the Founder and Managing Editor of eBooks India. He is also a prolific eBook writer with over 25 titles to his name.[/author_info] [/author]