जब विषय डेटिंग का है, तब प्रथम-मिलन की असहजता दूर करना आसान कार्य नहीं है। फिर भी, व्यक्तिगत रूप से किसी का समीप-गमन करने की अपेक्षा ऑनलाइन, निकटता करना अधिक आसान है। इसका सबसे अच्छा भाग यह है कि आपको किसी भीड़ का सामना नहीं करना पड़ता या जब आप ऑनलाइन डेटिंग का प्रयास कर रहे होते हैं तब आपको सजाग बने रहना नहीं पड़ता। लेखकों के लिए 5 ऑनलाइन डेटिंग टिप्स, निम्नलिखित दिए गए हैं:
1. प्रूफशोधन
अपने ऑनलाइन डेटिंग प्रोफाइल या इंटरनेट पर दिए जाने वाले संवाद के लिए प्रूफशोधन उतना ही महत्वपूर्ण है जितना यह आपके लेखों के लिए है। यदि आप डेटिंग प्रोफाइल की सृष्टि करने या इंटरनेट पर किसी को संवाद (मेसेज) जेने का निश्चय करते हैं, तब अपने लिखे का प्रूफशोधन करना सुनिश्चित कीजिए। कोई भी कुछ ऐसा नहीं पढ़ना चाहेगी/गा: तम इतने संदर दखती हो। टाइप और व्याकरण की गलतियाँ आपके संभव डेट्स को टाल सकती हैं। इस तरह का लिखना यह सूचित करता है कि आप लापरवाह हैं, यद्यपि आपको लापरवाह प्रतीत होने की कोई प्रवृत्ति नहीं थी। जितना संभव हो सके, अपने लेखनों को करारे और आकर्षक बनाइए। यहाँ एक नमूना है:
हाइ (उसका नाम),
मैं (आपका नाम) हूँ। अपने प्रोफाइल में तुमने जो लिखा था, मुझे बहुत प्यारा लगा!
मैं देख रहा हूँ कि हम दोनों के पालतुओं के प्रति प्रेम – एक समान हैं। तुम्हारे चित्र में वह रोएँदार झबरा डॉगी मुझे बड़ा प्यारा लगा। मेरे पास भी एक डॉगी है और उसे घुमाने ले जाना मुझे बहुत भाता है। तुम्हारे डॉगी का नाम क्या है? डेथ मेटल कितना बढ़िया नाम है! मैं तो इसकी कसमें खाता हूँ! अच्छा लगा कि यह तुम्हें भी पसंद आया।
2. सूचना अति-भार देने से बचिए
केवल इसलिए कि आप एक लेखक हैं, आपके जीवन के सार-तत्वों को कौन सुनना चाहता है? जब आप किसी से मिलने जा रहे हैं, या अपने पहले मेसेज का ड्राफ्टिंग भी कर रहे हैं, तब भी अपने संबंध में अधिक सूचना देने से बचिए। अपने संबंध में अधिक बातें करना उबाऊ हो सकता है। यदि आप मेसेज लिख रहे हैं, तब यह सुनिश्चित कीजिए कि यह निबंध या हाइकू कविता जैसा नहीं दिखता। उतनी ही विषय-वस्तु सम्मिलित कीजिए जिससे किसी की कौतुहल जग जाए परंतु इतनी नहीं कि लोग ऊँघने लगें और सो जाएँ! प्रश्नों की उचित मात्रा पूछना वार्ता आरंभ करने के लिए एक अच्छा उपाय है।
3. अच्छी तरह पढ़िए
लेखक को जब कोई आकर्षक प्रोफाइल मिलती है, तब वे आपे से बाहर हो जाते हैं। परंतु इससे पहले आप उसे कोई मेसेज भेजें, जिसने आपकी रुचि को जगा दिया है, आप कम से कम उस प्रोफाइल के वर्णन को ध्यान से पढ़ लीजिए। चित्र देख कर प्रलोभित न हों। शांत रहिए तथा अपने विचारों पर ध्यान केंद्रित करिए। अपने आप से पूछिए कि आप क्यों उस व्यक्ति में रुचि ले रहे हैं, या कोई ऐसी उभयनिष्ठ रुचि है जिसका आप दोनों साझा करते हैं। दूसरे व्यक्ति के समीप जाने से पहले ध्यान से अपनी तैयारी का कार्य कर लें।
4. सृजनशील बनिए
किसी लेखक के रूप में, यदि आप किसी को प्रेम-निवेदन करने का प्रयास कर रहे हैं तब आपको सृजनशील होना चाहिए। अधिकांश व्यक्ति वह घिसी-पिटी सामान्य लाइने पसंद नहीं करते, जैसे “तुम सुंदर दिखती हो,” “मुझे लगता है कि मैं तुमसे प्रेम करने लगा हूँ,” या “मैं तुम पर मुग्ध हो गया हूँ.” यह फुसलाने वाकी लाइने ऐसी लगेंगी जैसे आप आवश्यकता से अधिक कुछ कर रहे हैं।, हालांकी यह आपका उद्देश्य नहीं भी हो सकता है। इसलिए KISS (keep it small and simple) – ‘इसे संक्षिप्त और छोटा रखें’ सिद्धांत का उपयोग कीजिए। मित्र के रूप में किसी के पास जाइए, और चीजों को स्वाभाविक मोड़ लेने दीजिए।
5. आत्मविश्वास बनाए रखिए
मेसेज टाइप करते हुए या अपनी रुचि के पात्र का सामना करते हुए शांत रहिए। अपने पेट में गुदगुदी होने दीजिए परंतु चेहरे या आवाज से संकोच प्रकट नहीं कीजिए। किसी से मिलने जाने से पहले डिओडरेंट (गंधनाशक) का प्रयोग कीजिए या चेहरे पर ठंढे जल के छींटे ले लीजिए। आत्मविश्वास किसी के लिए भी अत्यंत आकर्षक होता है।
याद रखिए कि आपके वाक्य ही हैं जो बिकते हैं, चाहे वह कल्पना-साहित्य हो या गैर-कल्पना। जब आप अपने लेख का पुनरावलोकन करते हैं तब ऐसे वाक्यों की रचना करने का प्रयास कीजिए जो अर्थ रखते हैं, जिससे वे आपके पाठकों को आकर्षित कर सकें।
Image credit: Jon Rawlinson on flickr and reproduced under Creative Commons 2.0[author] [author_image timthumb=’on’]https://writingtipsoasis.com/wp-content/uploads/2014/10/Smitha-Abraham.jpg[/author_image] [author_info]I’m Smitha Abraham. I love traveling in my flights of imagination and use these flights to craft short stories and poetry. I am a budding writer from India. My passions are reading, creative writing, listening to music, learning new languages, meeting new people, getting acquainted with different cultures and traveling. Authors like Isabel Allende, Gabriel Garcia Marquez, Carlos Ruiz Zafón, genres like magic realism, historical romance, and writing styles that are imaginative and flow effortlessly fascinate me. I love to unwind with a book curled up on a sofa or by gazing at the stars by the sea shore. I am a nature lover and spending time admiring the sunset and sunrise is relaxing for me.[/author_info] [/author]