लघु-कथा, उपन्यास, ब्लॉग या किसी निबंध में व्याकरण अशुद्धियों को लक्ष्य करना आसान होता है। परंतु कुछ छिपी व्याकरण अशुद्धियाँ हैं जो संपादन प्रक्रिया के दौरान असंशोधित बची रह सकती हैं। उनमें से कुछ पाठकों को हिला देने वाली हो सकती हैं – इतना पीड़ादायक झटका दे सकती हैं कि वे आपको कोई नौसिखिया समझ सकते हैं, या कोई लेखक जो अपने लिखे का ठीक से संपादन नहीं कर पाने वाला पर्याप्त गैर-वृत्तिधारी। यही कारण है कि हमने कुछ व्याकरण अशुद्धियों को एकत्रित करनने का निश्चय किया है जो पुनरावलोकन करते या संपादन करते समय आपकी दृष्टि में नहीं पड़ती हैं।
1. अल्प-विराम
किसी वाक्य में अल्प-विराम के अनेक प्रकार्य होते हैं। तथापि अल्प-विराम, सर्वाधिक दुरुपयुक्त विराम-चिन्ह है। अल्प-विराम का उपयोग करते हुए या उपयोग नहीं करते हुए गलतियाँ करना आसान है। किसी जटिल वाक्य में अल्प विराम को छोड़ देना एक अत्यंत सर्वनिष्ठ अशुद्धि है।
“Barry fell down the stairs but he was alright.”
यह स्पष्ट है कि उपरोक्त वाक्य में शब्द ‘but’ के पहले एक अल्प-विराम होना चाहिए, परंतु यदि आप चौकस हो कर इसे ढूँढ़ नहीं रहे हैं तब संपादन करते समय इसे छोड़ जाना कितना आसान है। दूसरी सर्वनिष्ठ गलती है एक श्रृंखला में अल्प-विराम को छोड़ देना।
“I made several cocktails that night, a Bloody Mary, a Cosmopolitan, a Tequila Sunrise and Blue Hawaiian…”
उपरोक्त वाक्य में शब्द ‘sunrise.’ से बाद एक अल्प विराम होना चाहिए। अन्यथा, वाचक का अर्थ होता है कि उन्होंने दो कॉकटेल्स का मिश्रण बनाया था। अल्प-विराम सुनिश्चित करेगा कि अंतिम दो नग अलग हैं। यदि दो या तीन नग किसी श्रृंखला में प्रकट होते हैं, उन्हें एक अल्प विराम के द्वारा पृथक किया जाना चाहिए, जिसमें अंतिम दो भी सम्मिलित होंगे, जब तक आप अपने वाक्य को जानबूझकर अस्पष्ट या अनेकार्थी नहीं बना रहे हैं।
2. क्रिया का गलत काल
यह अशुद्धि अक्सर उन उपन्यासों में प्रकट होती हैं जहाँ कहानी भूतकाल में अन्यपुरुष के दृष्टिकोण से कही जा रही है। अशुद्धि इस तरह दृष्टिगोचर होती है:
“I think I knew what he was talking about…”
गलती कहाँ है? गलती क्रिया “think.” में है। think का भूतकाल स्वरूप thought है। वर्तमान काल के प्रयोग के कारण कथा धुँधली हो जाती है। वाचक वर्तमान काल का प्रयोग करता है जहाँ उसे भूतकाल का उपयोग करना चाहिए था।
3. अस्पष्ट सर्वनाम
अस्पष्ट सर्वनाम उल्लेख दो विभिन्न परिस्थितियों में प्रकट होते हैं। पहली, जहाँ सर्वनाम ने एक से अधिक शब्द का उल्लेख किया होगा।
“Lily approached Mary. She forcefully grabbed her elbow.”
उपरोक्त उदाहरण में यह स्पष्ट नहीं है कि लिली ने मैरी की कुहनी पकड़ी है, या मैरी ने लिली को पकड़ा है जब वह समीप आ रही थी।
दूसरी परिस्थिति तब होती है जब लुप्त विवरण के कारण उल्लेख स्पष्ट नहीं होता है।
“Lily failed most of her exams because she didn’t attend the studying sessions. This was the reason why her parents yelled at her.”
उपरोक्त वाक्य में, यह स्पष्ट नहीं हैं कि लिली के माता-पिता उसे इसलिए डाँट रहे थे कि वह अध्ययन सत्रों में उपस्थित नहीं थी (क्या वे इससे अवगत भी थे?), या उसके फाइनल परीक्षाफल के कारण चिल्ला रहे थे।
4. वाक्यों का विलयन करना
वाक्यो का विलयन एक ऐसी गलती है जिससे पाठक पर झटके का प्रभाव पड़ता है। विलय किए गए वाक्य दीर्घतर होते हैं, और वाक्यांशों के द्वारा निर्मित होते हैं जो आसानी से अकेले खड़े किए जा सके थे।
“My sister likes to watch movies I am not interested in them.”
ऊपरोक्त गलती किया जाना आसान है। केवल इतनी जरूरत है की सही स्थान पर अल्प-विराम या पूर्ण-विराम को छोड़ दिया जाए। जब आप अपने लेखन का संपादन कर रहे हैं, तब आपको दो कारणों से अपने वाक्यों की दीर्घता और संरचना की जाँच करनी चाहिए। पहले की व्याख्या ऊपर की गई है, दूसरा कारण यह तथ्य है कि बहुधा दीर्घतर वाक्यों को कई छोटे वाक्यों में काटा जा सकता है। याद रखिए, दीर्घ वाक्य कथा के प्रवाह को बाधित कर सकते हैं तथा पाठक के धैर्य की परीक्षा लेते हैं। दूसरी ओर, लघुतर वाक्य अधिक स्पष्ट, तीक्ष्ण होते हैं और कथा के प्रवाह में गतिवर्धन करने में बेहतर प्रभाव डालते हैं और पढ़ने की प्रक्रिया को आनंदमय बना देते हैं।
Image credit: Pixabay [author] [author_image timthumb=’on’]https://writingtipsoasis.com/wp-content/uploads/2014/12/photo.jpg[/author_image] [author_info]Georgina Roy wants to live in a world filled with magic. As an art student, she’s moonlighting as a writer and is content to fill notebooks and sketchbooks with magical creatures and amazing new worlds. When she is not at school, or scribbling away in a notebook, you can usually find her curled up, reading a good urban fantasy novel, or writing on her laptop, trying to create her own.
[/author_info] [/author]