सफल पुस्तकों की कोई श्रृंखला लिखना पहले से ही अपने आप में आकर्षक है, और यह कभी-कभी कई लेखकों के लिए पर्याप्त है जो केवल अपने जुनून के लिए पैसे कमाने के अवसर के लिए इसमें हैं। तथापि आप यदि अपनी प्रतिभा और कैरियर को चरम सीमातक ले जाना चाहते हैं, तब कई अन्य उत्पाद हैं जिन्हें आप अपनी पुस्तक से निकाल सकते हैं। उनमें से सर्वोत्तम 5 यहाँ हैं:
1. टी-शर्ट और मग
यह एक सुरक्षित विकल्प है। टी-शर्ट और मग मरकैन्डाइजिंग लाइन के लिए प्रेरणा के रूप में किसी भी चीज का उपयोग किया जा सकता है: चित्र, शब्द, नारे, या अन्य कोई भी चीज जिसे लोग प्रदर्शित करना चाहते हैं। यदि आपकी पुस्तक में स्मरणीय पंक्तियाँ या आकर्षक शीर्षक है, तब इसे टी-शर्ट पर छाप दीजिए और बेच दीजिए। स्वयं टी-शर्ट बनाना भी बहुत आसान है क्योंकि बाज़ार में DIY किट्स उपलब्ध हैं, तथा उनके साथ-साथ छपाई सेवाएँ भी जो लाभ में अंश के बदले कुछ भी कर देंगी।
2. ग्राफिक उपन्यास
पिछले कुछ वर्षों में कॉमिक बुक मूवीज़ की सफलता के साथ, जनता ने एक बार फिर कॉमिक बुक मीडियम को अपनाना आरंभ किया है। यह अब और उत्कृष्टता पूर्वक सुपर हीरो फ्रैंचाइजीज़ के साथ संबद्ध नहीं है, क्योंकि The Little Prince और A Midsummer Night’s Dream को भी ग्राफिक उपन्यासों के लिए अपनाया जाता है; यदि आपकी पुस्तक कल्पना-साहित्य कथा पर आधारित है, तब आप इसे केवल श्रृंखलाबद्ध कला फॉर्मैट में अपनाते हुए, किसी नए जनसाँख्यिकी को लक्ष्य करेंगे। यदि इसे करने के लिए आपके पास कलात्मक कौशल नहीं है, तब इंटरनेट विभिन्न फ्रीलैंसिंग साइट्स से कलाकार नियुक्त करना आसान कर दिया है।
3. ऑडियोपुस्तकें
बहुत से ऐसे व्यक्ति हैं जो लिखित पुस्तकों की अपेक्षा ऑडियोपुस्तकों को पसंद करते हैं। उनमें से कुछ अनिवार्यता के कारण करते हैं, जैसे अक्षमताओं वाले व्यक्ति, वहीँ दूसरे इसे सुविधा के लिए करते हैं, जैसे वे व्यक्ति जो काम पर कार चला कर जाते हुए साहित्यिक कृतियों को सुन कर, या वजन कम करने के लिए ट्रीडमिल पर चलते हुए उनका उपभोग करना पसंद करते हैं। यदि आपके पास उपयुक्त वाकपटुता का कौशल है, तब आप इसे स्वयं कर सकते हैं – आपको केवल एक माइक्रोफोन और रिकॉर्डिंग सॉफ्टवायर की आवश्यकता है। परंतु यदि नहीं है, तब आप आसानी से कथा कहने के लिए इंटरनेट पर फ्रीलैंसर्स को नियुक्त कर सकते हैं।
4. ऑनलाइन पहेलियाँ और खेल
यदि प्रोग्रामिंग भाषा के साथ आपको कुछ कुशलता है, केवल ऑनलाइन पहेलियों की सृष्टि के लिए पर्याप्त है, तब आप अपनी पुस्तक पर आधारित गेम्स और ऑनलाइन क्विजेज़ की सृष्टि कर सकते हैं। वे लाभदायक नहीं हैं (क्योंकि अज्ञात पुस्तकों पर आधारित अल्पविकसित ऐप्लिकेशन्स का बाज़ार बड़ा नहीं है) परंतु वे बहुत अच्छे प्रसार-प्रसार उपकरणों के रूप में कार्य करेंगे। क्या आपने कभी सोचा है कि लोकप्रिय फ्रैंचाइजीज़ के साथ बड़े स्यूडियोज़ क्यों अब भी वेब ब्राउजर गेम्स और ऐप्स रिलीज करते हैं? क्योंकि लोग मुफ्त खेल पसंद करते हैं और प्रशंसकों पर पकड़ बनाए रखने के लिए वे बहुत बढ़िया उपाय हैं। अपनी पुस्तक पर आधारित कोई खेल बनाइए और उस पर आवागमन प्रवाह देखिए।
5. कोई चलचित्र
पहले किसी पुस्तक पर चलचित्र बनाना किसी लेखक के हाथों से बाहर की चीज होती थी। पहले किसी चलचित्र स्टूडियो को रुचि लेना पड़ता था और उन्हें ही पहल करनी पड़ती थी। विकल्प के रूप में, लेखक का एजेंट घूम कर इसकी दुकानदारी करता था। परंतु अज्ञात लेखक के लिए इसका होना कोई लॉटरी जीतने के समान माना जाता था। इंटरनेट ने, फिर इसे बदल दिया है। Kickstarter और Indiegogo जैसे सार्वजनिक निधिकरण स्रोतों के साथ आप रुचि लेने वाले व्यक्तियों की स्वयं अपनी टीम बना सकते है और दुनिया के सामने चलचित्र प्रस्तुत कर सकते हैं; जो व्यक्ति आपकी पुस्तक के चलचित्र के रूप में अंगीकृत किए जाने में रुचि लेते हैं उन्हें निधिकरण करने दीजिए। यह सबसे कठिन उत्पत्ति हो सकती है, परंतु व्यक्तिगत उपलब्धि तथा आर्थिक पारितोषिक के पदों में यह सबसे अधिक प्रतिफलदायक भी है।
[author] [author_image timthumb=’on’]https://writingtipsoasis.com/wp-content/uploads/2014/01/hv1.jpg[/author_image] [author_info]Hiten Vyas is the Founder and Managing Editor of eBooks India. He is also a prolific eBook writer with over 25 titles to his name.[/author_info] [/author]