यदि आप लेखक बनने और इसे अपनी वृत्ति बनाने की योजना बना रहे हैं, तब आपको इस प्रोफेशन के बारे में पाँच भयावनी सच्चाइयों का सामना करने के लिए तैयार रहना पड़ेगाI। इसे गलत ढंग से नहीं लीजिए: एक सफल लेखक बनना प्रतिफलदायक है और हाँ, यह धनदायक भी हो सकता है। परंतु उस बिंदु पर पहुँचने से पहले आपको निम्नलिखित को ध्यान में रखना पड़ेगा:
1. आप इसे दैनिक कार्य में नहीं बदल सकते
…कम से कम जल्दी में नहीं। इस उद्योग में प्रवेश करना कठिन है, और एकबार जब आप घेरे में प्रवेश कर लेते हैं, तब आपको यह अत्यंत प्रतियोगी प्रतीत होगा। और जब एक लेखक के रूप में अपना धंधा चल निकलने के लिए प्रतीक्षा करते होंगे तब बिलों का भुगतान करने तथा परिवार को खिलाने के लिए आपको किसी और चीज की आवश्यकता होगी। आदर्श रूप से आप लिखने से संबंधित कोई काम ले सकते हैं – जैसे कॉपीएडिटिंग, तकनीकी लेखन, व्यापार लेखन – और उसे अपने दिन का कार्य बना सकते हैं वहीं लेखक बनने का कार्य भी इसके साथ कर सकते हैं।
2. नौसिखिए और वृत्तिधारी आलोचकों के द्वारा आपके कार्य की आलोचना की जाएगी
अहं रहना स्वाभाविक है, किंतु यदि आपकी योजना लेखक बनने की है तब आपको मोटी चमड़ी विकसित करनी पड़ेगी। आप अपने कार्य को उत्तम मान सकते हैं, परंतु आलोचक इसमें कुछ गलत निकाल लेंगे, क्योंकि यह उनका काम है। इसे व्यक्तिगत रूप से नहीं लीजिए। यह कहना आसान है, परंतु एक बार जब आप समझ जाते हैं कि आपके काम की बखिया-उधेड़ उनलोगों के द्वारा की जा रही है जो वैध आलोचना भी नहीं उपलब्ध कर रहे है, तब आलोचना से प्रभावित नहीं होना कठिनतर बन जाता है। इन समीक्षकों से बदला लेने का प्रयास आप की छवि धूमिल करेगा, इसलिए इसे निगल जाइए और उस प्रतिपुष्टि की खोज कीजिए जो आपके शिल्प को बेहतर बनाने में उपयोग किया जा सकता है। शेष की अनदेखी कर दीजिए।
3. आपको वह कुशलताएँ भी सीखनी पड़ेंगी जो लिखने से संबंधित नहीं हैं
यदि आप परंपरागत रूप से प्रकाशित हो रहे हैं, तब आपका अभिकारक या प्रकाशक आपकी देखभाल करेगा, परंतु सदा उन पर निर्भर करना विपत्ति को निमंत्रण देना है (विशेष रूप से यदि आप सुनिश्चित नहीं हो सकते कि कहीँ वही आपसे लाभ तो नहीं उठा रहे हैं)। आपके लिए संविदाएँ पढ़ना सीखना, आधारभूत अकाउंटिंग जानना तथा बौद्धिक संपदा कानून को भी दोहरा लेना आवश्यक होगा। इनमें से कोई भी लेखकों की कुशलताओं का अंश नहीं है, परंतु यदि आप आप भविष्य के मुकदमों से बचना चाहते हैं और इसे सुनिश्चित रखना चाहते हैं कि आपको उचित मात्रा में रॉयल्टी मिलती रहे तब यह अविश्वसनीय रूप से महत्वपूर्ण हैं।
4. आपको अपने सपनों से समझौता करना पड़ेगा
ऐसे सफल लेखक हैं जो अपने काम के मामले में अपनी मनमानी कर सकते हैं, परंतु संभव है कि इस बिंदु पर पहुँचने के लिए उन्हें बहुत समय लगा था। यदि आप इतने सफल हो गए हैं कि आवरण पर आपका नाम, अंदर क्या लिखा है उससे स्वाभाविक रूप से अधिक महत्वपूर्ण हो गया है, तब प्रकाशक आपको अधिक गुंजाइश दे सकते हैं। परंतु यदि आप लेखक के रूप में केवल आरंभ कर रहे हैं, तब आपको यह समझना पड़ेगा कि पुस्तक को विपणन-योग्य बनाने के लिए, अपनी कृति में से आपको बहुत कुछ बदलने की आवश्यकता पड़ सकती है, छूट देनी पड़ सकती है।
5. कोई भी सन्निकट पुरस्कार नहीं है
अंतिम और महत्वपूर्ण चीज, जब आप लेखक बन जाते हैं और इसे कैरियर में बदलते हैं, आपको स्वीकार करना पड़ेगा कि आप इसमें चिरकाल के लिए हैं, और आपको इस पर काम करना पड़ेगा क्योंकि चीजें होने में समय लगता है। आपको तत्काल पुस्तक-सौदा नहीं मिलेगा, आपकी पुस्तकों के विक्रेताओँ की अल्मारियों में सजाए जाने के महीनों बाद रॉयल्टीज़ के दर्शन हो सकते हैं, और यद्यपि आप वास्तव मैं अच्छे हैं, तब भी आप रातों-रात धनी और प्रसिद्ध बनने वाले नहीं हैं। यदि आप सचमुच लेखक के रूप में कैरियर बनाना चाहते हैं, तब आपको प्रतीक्षा करने के लिए पर्याप्त धैर्य रखना पड़ेगा, और दूसरे आय प्रवाहों की सृष्टि करनी पड़ेगी जो आपके कैरियर के चल निकलने की प्रतीक्षा करते समय आपके बिलों का भुगतान करेंगे।
Image credit: Jelle on flickr and reproduced under Creative Commons 2.0[author] [author_image timthumb=’on’]https://writingtipsoasis.com/wp-content/uploads/2014/01/hv1.jpg[/author_image] [author_info]Hiten Vyas is the Founder and Managing Editor of eBooks India. He is also a prolific eBook writer with over 25 titles to his name.[/author_info] [/author]