कोई नया लेखक जो आज के समय केवल आरंभ कर रहा/रही है उसे लगभग हमेशा परामर्श दिया जाएगा कि वह अपने “मंच” का निर्माण करे। परंतु ठीक-ठीक यह लेखक मंच चीज क्या है? आधारभूत रूप से इस पद का उपयोग किसी ऐसी चीज का उल्लेख करने के लिए किया जाता है जिस पर आप अपने संभव पाठकों को दिखाई और सुनाई पड़ें – चाहे यह ब्लौग साइट हो, या सोशल मीडिया पेज, या कोई ट्विटर अकाउंट इत्यादि हो।
इंटरनेट के उत्थान के साथ, संकेत से शोरगुल का अनुपात शोरगुल के पक्ष में बढ़ गया है, और लेखक मंच के बिना, लेखकों को अपनी अवधारणाएँ दूसरे व्यक्तियों तक पहुँचाना कठिन प्रतीत होगा, चाहे वह अवधारणाएँ कितनी भी उत्कृष्ट और पथ-प्रवर्तक क्यों न हों। परंतु लेखक मंच होना ही पर्याप्त नहीं है। आपको एक अत्यंत सफल मंच चाहिए, यहाँ कुछ चीजें हैं जिन्हें आपको उसका निर्माण करने के लिए कर सकते हैं:
पता कीजिए कि कौन से मंच कार्यकारी हैं और उनपर ध्यान केंद्रित कीजिए
सोशल नेटवर्क्स और ब्लौगिंग मंच आजकल बहुलता से उपलब्ध हैं। यदि आप उन सब पर मंच निर्माण का प्रयास करें, तब आपका प्रसार बहुत विरल हो जाएगा। यदि आप एक सफल लेखक मंच का निर्माण करना चाहते हैं, तब आपको अपनी ऊर्जा उन मंचों पर केंद्रित करनी चाहिए जो कार्यकारी हैं, परंतु यहाँ एक बाधा है: क्या कार्यकारी है और क्या नहीं यह आपके लक्ष्य पाठकों पर निर्भर करते हुए भिन्न होगा। उदाहरण के लिए, यदि आपका विक्रय मुद्दा पैना परिहास है और संस्थान-विरोधी है, तब इसका लिंक्डइन के साथ बढ़िया मेल नहीं बैठ सकता है, जिसे वृत्तिधारियों और नियोक्ताओं के लिए रूपरेखित किया गया है। दूसरी ओर, प्रचार-प्रसार पोस्ट रेडिट के कुछ अंशों के लिए ठीक नहीं रहेगा। यह केवल इसे ढूँढ़ निकालने में निहित है कि आपका पाठकवर्ग कहाँ है, और वहीं आप मंच बना रहे हैं।
मुफ्त विषय-वस्तु उपलब्ध कीजिए
यदि आपका एकमात्र उद्देश्य अपनी पुस्तक को बेचना है, तब कोई भी आपके मंच पर नहीं आने वाला है। विशेषतः इंटरनेट पर, जिसमें लोगों को जाने के लिए अन्य स्थान हैं, जहाँ विषय-वस्तु मुफ्त है। इसलिए यदि आप चाहते हैं कि लोग आपके मंच के गिर्द भीड़ लगाएँ, तब उऩ्हें मुफ्त विषय-वस्तु दीजिए – चाहे यह ब्लौग पोस्ट होँ, या लघु-कथाएँ, या आप दूसरे व्यक्तियों की रोचक सामग्रियोँ से भी जुड़ सकते हैं और एक संतुष्ट रक्षक बने रह सकते हैं। महत्वपूर्ण चीज यह है कि आपके मंच पर आने वाले व्यक्तियों को आपकी पुस्तकों के प्रचार-प्रसार के अतिरिक्त भी कुछ मिलता है।
प्रासंगिक बनिए
केवल अपने और अपनी पुस्तकों के बारे में ही नहीं बोलते रहिए – उद्योग में या संसार में क्या हो रहा है उस पर भी ध्यान देते हुए कुछ प्रासंगिक बनिए। इस पर ध्यान रखिए कि इंटरनेट आजकल किसमें रुचि ले रहा है और सुर में सुर मिला लीजिए। आपको विवादात्मक नहीं बनना है; यदि आप बहुमत से सहमत हैं तब भी प्रासंगिक बन सकते हैं।
अपने पाठकों को बांधिए
अत्यंत सफल लेखक मंच निर्माण के लिए यह सबसे महत्वपूर्ण चरणों में से एक है। इसका मुख्य उद्देश्य है आपके वर्तमान और संभव पाठकों को को बांधे रखना, इसलिए उन्हें संबोधित करने के लिए समय लीजिए और दर्शाइए कि आप उन्हें सुन रहे हैं। संवाद द्विपक्षीय होना चाहिए। इसके अतिरिक्त, पाठक को बांधने के लिए अग्रसक्रिय पहुँच रखना लेखक को अवधारणाओं का कीर्तिमान बनाने के लिए और इसे जाँचने के लिए किसे अच्छी तरह से लिया जा रहा है, एक प्रभावी साधन भी उपलब्ध करेगा। किसी लेखक के लिए, जो अपने अनुराग का अनुसरण करते हुए अपनी जीविका अर्जित करना चाहता/ती है, प्रतिपुष्टि का यह प्रत्यक्ष सूत्र एक अपरिहार्य उपकरण है।
Image credit: Ross Hawkes on flickr and reproduced under Creative Commons 2.0[author] [author_image timthumb=’on’]https://writingtipsoasis.com/wp-content/uploads/2014/01/hv1.jpg[/author_image] [author_info]Hiten Vyas is the Founder and Managing Editor of eBooks India. He is also a prolific eBook writer with over 25 titles to his name.[/author_info] [/author]