• Skip to main content
  • Skip to primary sidebar
  • Guides
  • प्रकाशन और विपणन
  • लेखन युक्तियाँ
  • Marketing
  • Courses
Writing Tips Oasis

Writing Tips Oasis - A website dedicated to helping writers to write and publish books.

विज्ञान कल्पना-साहित्य उपन्यास लिखने के लिए 5 गुर

By Hiten Vyas

विज्ञान कल्पना-साहित्य उपन्यास लिखने के लिए 5 गुर

आज कल कुछ सबसे लाभदायक पुस्तकें विज्ञान कल्पना-साहित्य विधा से होती हैं। इसके अनुयायी वर्ग भारी संख्या में होते हैं और सामान्यतः इन्हें लिखना आनंददायक होता है। तथापि, विज्ञान कल्पना-साहित्य उपन्यास लिखना कहानी में केवल एक अंतरिक्ष यान और एक रोबोट जोड़ देने से कुछ अधिक है। यहाँ 5 गुर दिए गए हैं जो वास्तव में एक बढ़िया विज्ञान कल्पना-साहित्य उपन्यास लिखने में आपकी सहायता करेंगे:

“विज्ञान कल्पना-साहित्य” में “विज्ञान” के संबंध में नहीं भूलें

नौसिखिए विज्ञान कल्पना-साहित्य लेखक “कल्पना-साहित्य” के अंश पर अत्यधिक ध्यान केंद्रित करने के लिए प्रवृत्त होते हैं और रोबोट्स के संबंध में परिकथाएँ लिखते हुए समाप्त करते हैं। विज्ञान कल्पना-साहित्य की सुंदरता यही है कि आप उनमें जो विस्मयकारी कल्पना-साहित्य पाते हैं उसके मूल में भी कुछ-न-कुछ विज्ञान रहता है। यह नहीं कहा जा रहा है कि आप चीजों को खींच नहीं सकते या उन पर अनुमान नहीं लगा सकते, परंतु अपनी कहानी के मुख्य पहलुओं पर आपको कुछ प्रारंभिक वैज्ञानिक आधार प्रदान करने की आवश्यकता है। कोई भी विज्ञान कल्पना-कथा जिसमें सभी चीजों की व्याख्या “क्योंकि यह ऐसा ही है” है, खड़ी नहीं हो पाएगी।

पात्रों पर ध्यान केंद्रित कीजिए

आपको अपने पात्रों को अच्छी तरह समझना पड़ेगा क्योंकि वही कहानी को चालित करेंगे। आप साहित्य में सबसे अच्छे विज्ञान कल्पना-संसार का निर्माण कर सकते हैं, परंतु इसका कोई भी मूल्य नहीं होगा यदि उसमें रहने वाले पात्र आपके पास नहीं हों। वे पात्र ही हैं – चाहे वे मनुष्य हों या नहीं – जो पाठकों को एक दृष्टिकोण प्रदान करेंगे कि कहानी का संसार कैसे कार्य करता है। आप समायोजन के संबंध में जितने चाहें तथ्य प्रदान कर सकते हैं, परंतु यह पहले पात्रों के द्वारा इन तथ्यों का अनुभव पढ़े जाने जितना ओजपूर्ण कभी भी नहीं होगा।

अपने युद्ध चुनिए

यदि आप भारी विज्ञान-कल्पना महाकाव्य पढ़ने के आदी हैं, जो कई पुस्तकों में चलती रहती हैं, तब यह प्रभाव पड़ना आसान है कि जो उपन्यास आप लिख रहे हैं उसमें भी इतनी ही चीजें ठूंसना चाहिए। ऐसा नहीं कीजिए। एक शक्तिशाली संदेश चुनिए जिसकी आप छान-बीन कर सकते हैं और उस पर ध्यान केंद्रित कर सकते हैं। आप अधिक कहानी तत्व तथा पार्श्व कथानक जोड़ सकते हैं, परंतु आपको सुनिश्चित करना चाहिए कि वे कहानी में कुछ जोड़ते हैं और आप मुख्य कथानक में कुछ अधिक बलिदान नहीं करते हुए उनका समाधान कर सकते हैं (या ऐसे छिद्र नहीं बनाते हैं जिन्हें आप विश्वसनीयता के साथ बंद नहीं कर सकते)।

सूक्ष्मता का अभ्यास करें

इसे देखते हुए कि प्रौद्यौगिकी – विशेषतः काल्पनिक – कितनी विस्मयकारी हो सकती है, उन पर ध्यान केंद्रित करना इतना आसान है कि आप अपने पाठकों को ऐसे उपकरणों की मार देते हैं जो उनकी समझ में नहीं आते। उन्हें इतना महत्व देने से बचिए कि वे बाकी सभी चीजों से दूर ध्यान आकर्षित करे। इसे कुछ धीमा करने का प्रयास कीजिए और देखिए कि इसे अनावश्यक विवरणों में नहीं डुबोते हुए कहानी में कुछ और बुनावट जोड़ सकते हैं।

विवरणों को परिमार्जित करने से पहले कहानी समाप्त कीजिए

कभी-कभी आप सूक्ष्म विवरणों पर ब्योरा जोड़ते हुए आप अपना ध्यान इतना केंद्रित कर लेते हैं कि आप कई गाँठों में बंध जाते हैं, जिससे कहानी के कुछ तत्वों को छोड़ देना पड़ता है, या अपेक्षित दीर्घता से अधिक कहानी को खींच कर मूल्य चुकाना पड़ता है। कहानी में अधिक संरचना जोड़ने से पहले कहानी का एक कार्यकारी प्रारूप समाप्त कर लीजिए। यह केवल आपको लिखते हुए किसी कोने में पड़ने से ही नहीं बचाएगा, यह आपको नई चीजें सोच निकालने में भी सहायता करेगा जो उतनी स्पष्ट नहीं होतीं यदि आपने पहले ही एक पूरी कहानी नहीं लिख ली होती।

Image credit: Jason Trbovich on flickr and reproduced under Creative Commons 2.0[author] [author_image timthumb=’on’]https://writingtipsoasis.com/wp-content/uploads/2014/01/hv1.jpg[/author_image] [author_info]Hiten Vyas is the Founder and Managing Editor of eBooks India. He is also a prolific eBook writer with over 25 titles to his name.[/author_info] [/author]

Filed Under: Fiction, लेखन युक्तियाँ

Primary Sidebar

Copyright © 2025 · Writing Tips Oasis ® -- Terms and Conditions -- Privacy Policy