• Skip to main content
  • Skip to primary sidebar
  • Guides
  • Publishing
  • Writing & Editing
  • Marketing
  • Contact
  • About
  • Courses
    • Book Publishing Course
    • Novel Writing Course
    • Romance Novel Writing Course
Writing Tips Oasis

Writing Tips Oasis - A website dedicated to helping writers to write and publish books.

अमिष त्रिपाठी से 5 लेखन शिक्षाएं

By Aravind Shenoy

पौराणिक कथा को लेते हुए दैंनंदिन जीवन पर किसी कहानी की सृष्टि करना सरल नहीं है। आप किसी नायक को ले रहे हैं जिसकी कृतियाँ महान हैं और किंबदंतियों की समानुपाती हैं और उसे किसी सामान्य जन के जीवन में उतारते हैं। महत्ता में कोई भी कमी लाए बिना इसे करना ही वह कारण है जिससे अमिष त्रिपाठी की इतनी व्यापक सराहना की गई है, और इसीलिए वह अब अपनी अगली श्रृंखला के लिए भारतीय मुद्रा में 5 करोड़ अग्रिम पर हैं।

तथापि, आज वह जिस स्थान पर पहुँचे हैं उसके लिए उन्होंने अधिकांश अन्य लेखकों के समान कठोर  परिश्रम किया है। उनकी सफलता बड़े प्रयासों तथा दो अतिरिक्त क्षेत्रों में अनुभव पर आधारित है: एक संपन्न सांस्कृतिक अतीत एवं विरासत, और विपणन में शक्तिशाली अनुभव।

जब पुस्तकों को लिखने और उन्हें विक्रय करने की बात आती है, अमिष से कई सीखें ली जा सकती हैं।  लेखक अमिष त्रिपाठी के द्वारा दिए गए कुछ गुरों के संबंध में आगे पढ़िए।

1. आपके चारों ओर कहानियाँ हैं

जब वह छोटे थे, वह अक्सर अपने बड़ों से पौराणिक, हिंदू आस्थाओं की तथा महाभारत और उपनिषदों जैसे गौरव ग्रंथों की कहानियाँ सुनते हुए बैठते थे। संदेह होने पर उन्हें प्रश्न करना सिखाया गया था और इस प्रकार वे अपनी संस्कृति के संबंध में बहुत कुछ सीख गए थे। कई वर्षों के बाद, जब उन्होंने अपने आध्यात्मिक दृष्टिकोणों को साहित्य के माध्यम से साझा करने के लिए निर्णय लिया था, तब यह ज्ञान अमूल्य हो गया था। अतः, किसी नौसिखिए लेखक के लिए उनका पहला परामर्श जीवन पर दृष्टि रखना है, क्योकि आपके जीवन की प्रत्येक परिस्थिति, प्रत्येक विवरण किसी कहानी का आधार हो सकते हैं।

2. कभी भी हार नहीं मानिए

किसी सबसे अच्छी बिकने वाली पुस्तक को लिखने के संबंध में कोई भी स्थिर राय नहीं है जिसे कोई भी आपको दे सकता है: लोग पुस्तक को स्वीकार करते हैं या अस्वीकार करते हैं इसका निर्णय केवल समय ही कर सकता है। जब अमिष त्रिपाठी ने अपनी पहली पुस्तक को प्रकाशित कराने का प्रयास किया था, उनसे बार-बार कहा गया था कि यह असफल होगी, कि इसमें सक्रियता का अभाव है, और इस पुस्तक का दार्शनिक मर्म उन्हे सर्वनाश की ओर ले जाएगा। उन्होंने इन्हें स्वीकार करने से मना कर दिया था और अब, दो मिलियन विक्रय के बाद, वह प्रसन्न हैं कि उन्होंने यह किया था।  उन्होंने अपनी असफलता के द्वारा शिक्षा लेने की अनुमति दी थी, परंतु गिराए जाने की नहीं।

इसी प्रकार, अस्वीकृतियों को पराजित करने की अनुमति नहीं दीजिए। प्रत्येक अस्वीकृति से आप अधिक शक्तिशाली बन जाते हैं और यह आपको अपनी कृति को मान्यता दिलाने के लिए विकल्प उपायों को ढूँढ़ने का अवसर देती है।

3. अपने पात्रों को स्वयं विकसित होने की अनुमति दीजिए

जब अमिष त्रिपाठी ने सबसे पहले लिखना आरंभ किया था, उन्होंने कथा-साहित्य लिखने के लिए एक सुव्यवस्थित सन्निकर्ष को उपयोग में लाने का प्रयास किया था, जहाँ वे पात्रों की सृष्टि करने के प्रयास पर अधिक बल देंगे। तथापि, यह सन्निकर्ष उनके लिए कार्यकारी नहीं हुआ था। सृष्टिकर्ता बनने के बदले, उन्होंने एक दर्शक बनने का परिप्रेक्ष्य लिया। जब उन्होंने यह किया, तब पात्र अपने-आप उभर कर आने लगे।

यदि पात्रों की सृष्टि करना आपको एक चुनौती लगती है तब अमिष के सन्निकर्ष का प्रयास करें। अपने लिखने में प्रवाह को सक्षम करने के लिए स्वयं को उन्मुक्त होने की अनुमति दीजिए, और अपने पात्रों को स्वाभाविक रूप से प्रकट होने दीजिए।

4. पाठकों को जानिए जिनके लिए आप लिखते हैं

अधिकांश परंपरागत भारतीय लेखकों के द्वारा लिखी गई पुस्तकों में सामान्य जनों द्वारा समझे या बूझे जाने के लिए अत्यंत जटिल होने की प्रवृत्ति होती है। अपनी पुस्तकों को सामान्य जनों की भाषा में लिखते हुए, अमिष ने सुनिश्चित कर दिया था कि उनकी अवधारणाएँ भाषा के अवरोधों से परे सभी लोगों तक विस्तृत होंगी, जिसकी उन्होंने आशा की थी।

जब आप अपनी पुस्तकें लिख रहे होते हैं, सदा अपने पाठकों को ध्यान में रखें और सुनिश्चित करें कि वे आपके पात्रों के साथ जुड़ने और उनके चित्रण में सक्षम होते हैं।

5. सीखिए कि अपने पुस्तकों का विपणन कैसे करें

आरंभ में प्रकाशकों के द्वारा मिली अनगिनत अस्वीकृतियों के बाद, अमिष ने स्वयं प्रकाशित होने का निर्णय लिया था। यही वह समय था जिसमें एमबीए के द्वारा सीखी गई व्यापार कुशलताएँ,  उनकी पत्नी के द्वारा विपणन समर्थन के साथ आगे आई थीं।

लेखक के रूप में आपके संबंध में और आपकी कृति के संबंध में संदेश फैलाने में वास्तव में सहायता करने वाले कुछ विपणन एवं प्रचार-प्रसार कुशलताएँ आप कैसे सीख सकते हैं? किसी लेखक ब्लौग का आरंभ करना और सोशल मीडिया में सक्रिय होना एक बढ़िया शुरुआत हो सकती है।

Filed Under: Uncategorized

Primary Sidebar

Copyright © 2025 · Writing Tips Oasis ® -- Terms and Conditions -- Privacy Policy